Site icon 24 News Update

संस्कारी भाजपा विधायक के बोल—बहुत सी महिलाएँ संतुष्टि के लिए कुत्तों के साथ सोती हैं। मोबाइल पर भी देख लीजिए

Advertisements

24 News update पटना। बिहार के मोतिहारी से भाजपा विधायक प्रमोद कुमार ने बुधवार को एक ऐसा बयान दिया, जिसने राजनीतिक और सामाजिक हलकों में तीखी प्रतिक्रिया पैदा कर दी। दिल्ली में कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी द्वारा संसद में पालतू कुत्ता लाने के मुद्दे पर जब उनसे पटना में सवाल पूछा गया, तो उन्होंने महिलाओं को लेकर एक अशोभनीय टिप्पणी कर दी। इस टिप्पणी ने तुरंत विवाद का रूप ले लिया।
प्रश्न पूछे जाने पर विधायक ने कहा— बहुत सी महिलाएँ संतुष्टि के लिए कुत्तों के साथ सोती हैं। मोबाइल पर भी देख लीजिए, सब मिल जाएगा। इस बयान को लेकर कई संगठनों और दलों ने कड़ी आपत्ति जताई है।
राजद प्रवक्ता प्रियंका भारती ने वीडियो साझा करते हुए लिखा कि ऐसे बयान समाज और राजनीति दोनों का स्तर गिराते हैं। कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. स्नेहाशीष वर्धन ने इसे “बेहद शर्मनाक” बताया और कहा कि विधायक को तत्काल माफी मांगनी चाहिए।
राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने सवाल उठाया कि भाजपा महिला नेताओं ने इस पर मौन क्यों साध रखा है।
सोशल मीडिया पर भी लोगों ने गुस्सा जताया और विधायक पर कार्रवाई की मांग की है। कई यूजर्स ने कहा कि जनप्रतिनिधियों को भाषा और मर्यादा का ध्यान रखना चाहिए।

1 दिसंबर को पालतू कुत्ते के साथ संसद पहुंचीं थीं रेणुका चौधरी
संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी अपने साथ एक पिल्ला लेकर संसद परिसर में पहुँचीं। भाजपा सांसदों ने इसे प्रोटोकॉल के खिलाफ बताते हुए आपत्ति जताई थी। जब उनसे पूछा गया कि वे कुत्ते को संसद क्यों लाई हैं, तो उन्होंने कहा— “ये छोटा, नुकसान न पहुंचाने वाला प्राणी है। असली डसने वाले तो संसद में बैठे हैं।” इस घटना को लेकर भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने कार्रवाई की मांग की थी, जबकि मीडिया और कुछ सांसद उस दौरान पिल्ले से खेलते भी दिखाई दिए।
रेणुका चौधरी की सफाई—“मैंने सिर्फ एक असहाय जानवर को बचाया” रेणुका चौधरी ने कहा कि रास्ते में एक दुर्घटना के दौरान पिल्ला सड़क पर भटकता मिला।
“मैंने सोचा कि यह किसी वाहन के नीचे आ सकता है, इसलिए इसे कार में रखकर संसद तक ले आई और बाद में सुरक्षित भिजवा दिया।”
उन्होंने जोड़ा कि असली मुद्दों पर ध्यान देने के बजाय “एक गूंगे जानवर” पर राजनीति करना दुर्भाग्यपूर्ण है।

Exit mobile version