Site icon 24 News Update

हंगामे के बीच डोटासरा समेत 6 कांग्रेस विधायक विधानसभा से सस्पेंड, विपक्ष धरने पर बैठा

Advertisements

24 न्यूज अपडेट, जयपुर। राजस्थान विधानसभा में शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर की गई टिप्पणी को लेकर बड़ा हंगामा हुआ, जिसके चलते कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा समेत 6 विधायकों को सदन से निलंबित कर दिया गया। इसके बाद विधानसभा की कार्यवाही सोमवार तक स्थगित कर दी गई। निलंबन के खिलाफ कांग्रेस विधायक सदन में धरने पर बैठ गए।
क्या हुआ सदन में?
शुक्रवार को प्रश्नकाल के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को लेकर की गई टिप्पणी पर हंगामा हो गया था। हंगामा बढ़ने के कारण 3 बार सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी थी। 4 बजे फिर से कार्यवाही शुरू हुई तो कांग्रेस विधायकों का वेल में हंगामा जारी रहा। इस दौरान मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने कांग्रेस विधायकों के सस्पेंड का प्रस्ताव रखा। इसके बाद स्पीकर वासुदेव देवनानी ने गोविंद सिंह डोटासरा, उपनेता प्रतिपक्ष रामकेश मीणा, अमीन कागजी, जाकिर हुसैन गैसावत, हाकम अली खान और संजय कुमार को बजट सत्र की बची हुई अवधि के लिए निलंबित कर दिया। इससे पहले अगस्त में कांग्रेस विधायक मुकेश भाकर को सस्पेंड किया गया था।
विपक्ष ने किया सदन में धरना
निलंबन के बाद कांग्रेस विधायकों ने सदन में धरना शुरू कर दिया। सस्पेंड किए गए विधायकों को घेरकर अन्य विधायक भी उनके समर्थन में बैठ गए। संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि कांग्रेस के नेता सदन की कार्यवाही में व्यवधान डाल रहे थे और स्पीकर तक पहुंचकर उन्हें धमकाने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधायकों को अपने आचरण पर खेद जताना चाहिए। वहीं, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सत्ता पक्ष पर सदन नहीं चलाने देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “हम सदन में गाली-गलौज नहीं सुनेंगे। मंत्री जवाब नहीं दे पा रहे थे, इसलिए जानबूझकर इस तरह की स्थिति बनाई गई।“
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी इंदिरा गांधी पर टिप्पणी को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा और इसे असहनीय बताया। उन्होंने कहा, “यह साफ दिखाता है कि राजस्थान सरकार विधानसभा में सार्थक चर्चा नहीं चाहती।“
आगे क्या?
फिलहाल सदन की कार्यवाही सोमवार तक स्थगित कर दी गई है। विपक्ष धरने पर डटा हुआ है और सत्तापक्ष का कहना है कि बातचीत के लिए दरवाजे खुले हैं, लेकिन कांग्रेस को अपने व्यवहार पर खेद व्यक्त करना होगा।

Exit mobile version