24 न्यूज अपडेट, सागवाड़ा (जयदीप जोशी)। नगर के निकट्वर्ती बिजावाडा में एक पति-पत्नी गांव में निकल रहे बिनोली को देख रहे थे की गांव के ही चार जनो में आकर विवाहित के कपडे खिचने लगे पति छुडा ने आया तो उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने का प्रकरण दर्ज कराया।
थाना प्रभारी मदनलाल खटीक ने बताया की नगर के निकट्वर्ती बिजावाडा निवासी विवाहिता महिला ने रिपोर्ट देते हुए बतया की दिनाक 24 फरवरी 2025 रात्री में करीब 9:30 बजे बीजावाडा स्कूल के पास अपने पति के साथ खडी होकर गांव से निकला बिनोला देख रहे थे की गांव के ही दिलीप पुत्र जीवण पाटीदार,जीवण पुत्र देवेेंग पाटीदार,कचरू पुत्र पेमजी पाटीदार व कोदरा पुत्र देवेंग पाटीदार निवासी बिजावाडा हम सलाह होकर आये तथा दिलीप पाटीदार व जीवण पाटीदार ने आकर मेरी साडी कपडे खिचने लगे जिस पर पति बिच बचाव करने की कोशीश की तो उक्त सभी ने मिलकर मारपीट की मेरे साथ जबरदस्ती करने का प्रयास करते हूए साडी खिचकर हटा दी व थप्पडो से मारपीट की जिस पर ठाकरडा निवासी दो जनो ने बिच बचाव किया जिस पर उक्त लोगो ने उठाकर भगा ले जाने की धमकी देते हूए पति को जान से मार देने की धमकी दी। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच एएसआई सुरेश कुमार भोई के जिम्मे कि गई।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.