24 News Update उदयपुर। देहरादून (उत्तराखंड) में आयोजित 50वीं सब जूनियर राष्ट्रीय बास्केटबॉल चैंपियनशिप (बालिका वर्ग) के उद्घाटन सत्र में राजस्थान टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोवा को 84-8 के विशाल अंतर से पराजित कर अगले दौर में जगह बना ली।
उदयपुर जिला बास्केटबॉल संघ के अध्यक्ष विजेंद्र सिंह चुंडावत ने बताया कि यह प्रतियोगिता 4 से 11 अक्टूबर 2025 तक देहरादून में आयोजित की जा रही है। इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में सेंट मेरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, फतहपुरा, उदयपुर की तीन बालिकाएं — कृष्णा चौधरी, हिमांशी डुंगरपुरिया और ध्रुविका दमानी — राजस्थान राज्य टीम का प्रतिनिधित्व कर रही हैं।
उन्होंने बताया कि इन तीनों खिलाड़ियों ने पिछले माह सीबीएसई नेशनल बास्केटबॉल प्रतियोगिता में नेशनल गोल्ड मेडल जीतकर उदयपुर और राजस्थान का नाम रोशन किया था।
उदयपुर जिला बास्केटबॉल संघ के सचिव महेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि इन तीनों बालिकाओं का चयन जून माह में हनुमानगढ़ जिले में आयोजित राज्य स्तरीय बास्केटबॉल चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर राजस्थान टीम के लिए किया गया। उन्होंने कहा कि यह उदयपुर संभाग के लिए गर्व का विषय है, क्योंकि ये तीनों खिलाड़ी लंबे समय से उदयपुर जिले की विजेता टीम की प्रमुख सदस्य रही हैं और अब राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रही हैं।
50वीं सब जूनियर राष्ट्रीय बास्केटबॉल चैंपियनशिप : राजस्थान ने गोवा को 84-8 से हराया, उदयपुर की तीन बालिकाएं टीम में

Advertisements
