24 News update उदयपुर। महाराणा प्रताप खेलगांव की बास्केटबॉल टीम ने एक बार फिर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन किया है। खेलगांव की नियमित खिलाड़ी आशीका यादव का लगातार दूसरे वर्ष अंडर-17 केवी नेशनल टीम में चयन हुआ है। आशीका 15 जुलाई 2025 को कानपुर में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगी।
राज्य स्तर पर भी दमदार प्रदर्शन
खेलगांव की तीन अन्य खिलाड़ियों का चयन हाल ही में संपन्न राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में हुआ है:
- जाह्नवी सिंह – अंडर-17 वर्ग (राज्य प्रतियोगिता: झुंझुनू)
- मनस्वी पंवार – अंडर-14 वर्ग (राज्य प्रतियोगिता: हनुमानगढ़)
- वंशराज सिंह चुंडावत – अंडर-14 वर्ग (राज्य प्रतियोगिता: हनुमानगढ़)
27 से 29 जून 2025 तक हनुमानगढ़ में आयोजित राज्य स्तरीय अंडर-14 बास्केटबॉल प्रतियोगिता में उदयपुर बालिका टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
कोच और खेलगांव परिवार ने दी बधाई
खेलगांव की बास्केटबॉल कोच उषा आचार्य ने बताया कि ये उपलब्धि खिलाड़ियों की निरंतर मेहनत और समर्पण का परिणाम है। उन्होंने कहा कि आशीका यादव का लगातार राष्ट्रीय टीम में चयन खेलगांव के लिए गर्व की बात है।
इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी डॉ. महेश पालीवाल, पूर्व खेल अधिकारी ललित सिंह झाला, खेलगांव के सभी प्रशिक्षकों और खेल परिवार ने खिलाड़ियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

