24 News Update नई दिल्ली/कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस (ज्डब्) की तेजतर्रार और विवादों में घिरी सांसद महुआ मोइत्रा ने बीजू जनता दल के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद पिनाकी मिश्रा से शादी कर ली है। यह शादी पूरी तरह निजी और बेहद गोपनीय तरीके से 3 मई 2025 को जर्मनी में संपन्न हुई, जिसमें परिवार के बेहद करीबी सदस्य और गिने-चुने मेहमान ही शामिल हुए।
राजनीतिक हलकों में सरप्राइज़ वेडिंग
दोनों नेताओं की इस शादी की खबर गुरुवार को तब सार्वजनिक हुई जब सोशल मीडिया पर उनकी एक तस्वीर वायरल हुई, जिसमें वे एक यूरोपीय शहर में पारंपरिक परिधान में नजर आ रहे हैं। तस्वीर में महुआ गुलाबी रेशमी साड़ी और पिनाकी मिश्रा ग्रे शेरवानी में नजर आए। इस शादी की न तो टीएमसी के शीर्ष नेतृत्व को पूर्व सूचना थी और न ही ठश्रक् के किसी वरिष्ठ नेता को। एक ज्डब् नेता ने नाम न बताने की शर्त पर कहा दृ “यह जानकारी हमारे लिए भी मीडिया से ही सामने आई है। पार्टी फिलहाल इस पर कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं करेगी।“ 50 वर्षीय महुआ मोइत्रा पहले डेनमार्क के फाइनेंसर लार्स ब्रोरसन से विवाहित थीं, लेकिन कुछ वर्षों पहले उनका तलाक हो चुका है। बाद में उनका नाम सुप्रीम कोर्ट के वकील जय आनंद देहाद्राय से जुड़ा, जिनसे बाद में उनके संबंध तनावपूर्ण हो गए और धोखाधड़ी के आरोपों तक पहुंचे। वहीं, 64 वर्षीय पिनाकी मिश्रा ओडिशा के वरिष्ठ वकील और राजनेता हैं। वे 1996 से लेकर 2019 तक पुरी से सांसद रह चुके हैं और 2014 में विजयी भी हुए थे। उनकी पहली पत्नी संगीता मिश्रा से उनके दो बच्चे हैं। हालांकि, उनके पारिवारिक जीवन में दरार की खबरें पिछले कुछ वर्षों से आ रही थीं। दिलचस्प बात यह है कि महुआ और पिनाकी का नाम एक साथ दर्शन हीरानंदानी रिश्वत मामले में भी आया था। यह मामला संसद में अडाणी समूह के खिलाफ सवाल पूछने को लेकर था। आरोप लगे थे कि महुआ मोइत्रा ने उद्योगपति हीरानंदानी से महंगे तोहफे और लॉगिन एक्सेस के बदले में संसद में सवाल पूछे।
इस दौरान वकील जय देहाद्राय ने पिनाकी मिश्रा को भी इस मामले में घसीटा था, जिसके जवाब में पिनाकी ने उन पर मानहानि का मुकदमा कर दिया था। सोशल मीडिया पर उन्हें “पुरी का दलाल“ और “कैनिंग लेन का एजेंट“ कहे जाने से मामला और गर्माया था।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.