24 News Update Udaipur. थाना सूरजपोलः- दिनांक 18.05.2025 को प्रार्थी समीर अली पिता शौकत अली निवासी कौमी एकता नगर, मल्लातलाई, उदयपुर द्वारा रिपोर्ट पेश की गई कि मैं दिनांक 18.05.2025 शाम को मेरे खांजीपीर निवासी दोस्त के पास गया था। जहां फैजान उर्फ कालु, साहिल छोटा व अयान उर्फ फराटा अन्य साथी के साथ आये और आते ही मेरे सिर पर लोहे की पाइप से हमला कर जान से मारने की नियत से चाकु से हमला कर दिया। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 174/2025 धारा 189 (2),109 (2), 126 (2), 115 (2) भारतीय न्याय संहिता में दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
घटना की गम्भीरता को देखते हुये जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर श्री योगेश गोयल द्वारा घटना में त्वरित कार्यवाही व आरोपियों की शिघ्र गिरफ्तारी हेतु दिशा-निर्देश दिये गये। जिस पर उमेश ओझा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर, उदयपुर एवं छगन पुरोहित वृताधिकारी, वृत नगर पूर्व उदयपुर के सुपरविजन में रतन सिंह थानाधिकारी सूरजपोल के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जाकर संदिग्ध स्थानों पर दबिशें दी गई। टीम द्वारा आसूचना व तकनीकी सहयोग से प्रकरण में आरोपी फैजान अहमद उर्फ कालु व साहिल खान उर्फ छोटा तथा ओवेश रजा उर्फ अयान फर्राटा को बाद पुछताछ गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान व अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
गिरफ्तारशुदा तीनों आरोपी घटना के बाद अपनी पहचान छुपाने एवं गिरफ्तारी से बचने के लिये सिर के बाल कटवाकर हुलिया बदल कर ट्रेन से शहर से बाहर भागने के प्रयास में थे।
गिरफ्तार आरोपीगणः 1. फेजान अहमद उर्फ कालु पिता आरिफ अहमद उम्र 19 साल निवासी सज्जननगर, मनोहर लोहिया, कच्ची बस्ती, अम्बामाता उदयपुर।
श्री प्रभुलाल चालक कानि. थाना सूरजपोल ।
साहिल खान उर्फ छोटा पिता युसुफ खान उम्र 19 साल निवासी सज्जननगर, मनोहर लोहिया, कच्ची बस्ती, अम्बामाता, उदयपुर।
ओवेश रजा उर्फ अयान फर्राटा पिता आरिफ हुसैन उम्र 20 साल निवासी सज्जननगर, कच्ची बस्ती, अम्बामाता, उदयपुर।
टीम प्रभारी व सदस्यः-
रतन सिंह चौहान थाना सूरजपोल ।
विरम सिंह उ.नि. थाना सूरजपोल ।
भागीरथ स.उ.नि. थाना सूरजपोल ।
संजय कुमार हैडकानि. थाना सूरजपोल ।
पवन कानि. थाना सूरजपोल।
हितेन्द्र सिंह कानि. थाना सूरजपोल ।
भावेश कानि. थाना सूरजपोल ।
राजेश कानि. सूरजपोल।

