Site icon 24 News Update

सविना थाना क्षेत्र में रात्रि के समय जानलेवा हमला करने वाले बदमाश गिरफ्तार

Advertisements

24 News Update Udaipur – दिनांक-28/05/2025 को प्रार्थीया शान्ता लौहार पत्नी मांगीलाल जी लौहार जाति लौहार उम्र 69 साल निवासी महादेव मन्दिर के पास लौहार कॉलोनी सविना पुलिस थाना सविना उदयपुर ने उपस्थित पेश की कि मैं दिनांक 27.05. 2025 को समय 9 बजे के आस पास मे मेरे परिवार सहित घर पर थी उस समय हमारे मौहल्ले के लडके बादल राव पिता देवीलाल राव व केतन राव पिता विनोद राव व निखिल राव पिता देवीलाल राव व प्रदीप सालवी पिता शंकर लाल सालवी ये सभी मेरे घ् ार के बाहर आकर आवाज लगाई मै व मेरा पुत्र मुकेश व मेरा दोहिता रोहन व मेरे पति मांगीलाल जी हम बाहर निकले तो बादल व केतन के हाथ में तलवार थी जिन्होने मिलकर मेरे पुत्र मुकेश व दोहिते के सिर के उपर जान से मारने की नियत से तलवार से वार किया मै बिच बचाव करने गई तो मेरे बाय हाथ कि हथेली कट गई मै खुन से लहुलूहान हो गई मेरे पति मांगीलाल जी को लातो गुस्सो से मारपीट की जिसे वे निचे गिर गये इन लोगो द्वारा मेरे पुत्र व दोहिते के सिर के उपर जान से मारने की नियत से हमला किया है अगर मै बिच बचाव नहीं करती तो मेरे पुत्र व दोहिते को जान से खतम कर देते कानुनी कार्यवाही हेतु रिपोर्ट पेश हैं।
वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण सं.-235/2025 धारा-115 (2), 126 (2),109(1),3(5) बीएनएस 2023 में पंजीबद्ध कर अनुसंधान लादू जाट उनि. ने प्रारम्भ किया गया। उक्त घटना की गम्भीरता देखते हुए योगेश गोयल जिला पुलिस अधीक्षक महोदय उदयपुर द्वारा इस सम्बन्ध में त्वरित कार्यवाही के निर्देष प्रदान किये गये। जिस पर उमेश ओझा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर उदयपुर तथा छगन पुरोहित पुलिस उप अधीक्षक वृत नगर पूर्व उदयपुर के सुपरविजन में अजयसिह राव थानाधिकारी पुलिस थाना सवीना द्वारा टीम गठित की जाकर अभियुक्तगणों की तलाष करने के निर्देष प्राप्त हुए।
जिस पर श्री अजयसिह राव थानाधिकारी पुलिस थाना सविना द्वारा टीम का गठन किया गया जिस पर टीम के अथक प्रयासो से गहनता से अभियुक्तगणों की तलाष शुरू की गई। टीम द्वारा मुखबिर तन्त्रों व तकनीकी संसाधनों की मदद से अभियुक्तगणों की तलाष कर अभियुक्त 01-केतन राव उर्फ नानू पिता विनोद राव जाति भाट उम्र 21 साल निवासी मठ मार्ग शिव गंगा कॉलोनी के पास सवीना पुलिस थाना सवीना जिला उदयपुर,02-बादल राव पिता देवीलाल राव जाति भाट उम्र 22 साल निवासी मठ मार्ग शिव गंगा कॉलोनी के पास सवीना पुलिस थाना सवीना जिला उदयपुर, 03-प्रदीप सालवी पिता दत्ताराम सालवी जाति सालवी उम्र 27 साल निवासी मकान नम्बर-3223 मठ मार्ग शिव गंगा कॉलोनी के पास सवीना पुलिस थाना सवीना जिला उदयपुर, 04-निखिल राव उर्फ निकी पिता श्री देवीलाल जाति भाट उम्र 24 साल निवासी मठ मार्ग शिव गंगा कॉलोनी के पास सवीना पुलिस थाना सवीना जिला उदयपुर को गिरफतार किया जाकर न्यायालय मे पेष किया गया जहां से न्यायालय से पीसी रिमाण्ड प्राप्त किया जाकर अनुसंधान जारी है।

कार्यवाही करने वाली टीम :-

  1. अजयसिह राव थानाधिकारी थाना सविना
  2. लादू जाट उनि थाना सविना
  3. राजेन्द्र गुर्जर हैड कानि 15 थाना सविना
  4. शिवलाल कानि 2495 थाना सविना
  5. मनोज कुमार कानि 1533 थाना सविना
  6. सुशील कुमार कानि 788 थाना सविना।
Exit mobile version