24 News Update Udaipur. थाना हिरणमगरीः- नीता जैन पत्नी सुनील जैन पैशा अधिवक्ता निवासी आदर्शनगर, दक्षिणी सुन्दरवास पुलिस थाना प्रतापनगर जिला उदयपुर ने रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 07 व 08.05.2025 की मध्य रात्रि को हिस्ट्रीशीटर संजय शर्मा उर्फ छोटू पुत्र श्याम लाल, मिथुन माली उर्फ रामचंद्र पुत्र पुष्कर लाल व अन्य ने मेरे घर के बाहर खडी दो कारों पर ज्वलनशील पदार्थ डाल कर आग लगा दी। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 295/2025 धारा 189 (2), 326 (च), (छ) 308 (2), 62 (2) बी.एन.एस. 2023 में थाना प्रतापनगर पर दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
घटना की गम्भीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर योगेश गोयल द्वारा उमेश ओझा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर एवं छगन पुरोहित पुलिस उप अधीक्षक वृत नगर पूर्व के सुपरविजन में भरत योगी थानाधिकारी, हिरणमगरी के नेतृत्व में थाना हिरणमगरी व थाना प्रतापनगर की एक संयुक्त टीम का गठन किया गया।
प्रकरण में आरोपी उक्त घटना को अंजाम देकर फरार हो गये। जिस पर गठित टीम द्वारा आसूचना, सी.सी.टी.वी. कैमरा व अन्य तकनीकी सहयोग से उक्त घटना को अंजाम देने वाले दोनो अभियुक्त को संजय शर्मा उर्फ छोटू पुत्र श्री श्याम लाल शर्मा निवासी दक्षिणी सुन्दरवास पुलिस थाना प्रतापनगर जिला उदयपुर व मिथुन माली उर्फ रामचंद्र पुत्र श्री पुष्कर माली निवासी वर्धमान नगर, उत्तरी सुन्दरवास पुलिस थाना प्रतापनगर जिला उदयपुर को तलाश कर बाद पुछताछ गिरफ्तार किया जाकर घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को जब्त किया गया। दोनो अभियुक्तो 2 दिन के पुलिस रिमांड पर है। जिनसे प्रकरण में अन्य व्यक्तियों की भूमिका के संबंध में अग्रिम अनुसंधान जारी हैं।
महिला अधिवक्ता के घर के बाहर खड़ी कारों में आग लगाने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, दोनो आरोपी 2 दिन के पुलिस रिमांड पर

Advertisements
