Site icon 24 News Update

नागौर से आये युवक का अपहरण कर फिरोती मांगने की घटना का पर्दाफाश सुखेर पुलिस द्वारा अज्ञात बदमाशान को नामजद कर किया घटना का खुलासाघटना का मास्टरमाईण्ड सहित सभी पांचों अभियुक्त गिरफ्तार तथा घटना में प्रयुक्तकार बरामद

Advertisements

24 न्यूज अपडेट उदयपुर। दिनांक 28.05.2024 को प्रार्थी श्री शिवनारायण पुत्र श्री रामस्वरूप वैष्णव निवासी ढावा पुलिस थाना कुचेरा, जिला नागौर ने रिपोर्ट पेश की कि मैं अपनी एक ईन्सटाग्राम दोस्त डेजी पठान उर्फ समीरा से मिलने दिनांक 27.05.2024 को अपने गांव से अपने दोस्तों के साथ उदयपुर आया था। उदयपुर आने के बाद अपने दोस्तों को होटल में छोडकर मैं डेजी से मिलने गया तो शोभागपुरा के पास डेजी पठान मुझसे मिली तथा मुझे अपने साथ लेकर बडी क्षेत्र में एक विला पर गई। जहां पर हमने खाना खाया ही था कि वहां पर 4-5 व्यक्ति आ गये और मुझे बंधक बना लिया। मेरे साथ मारपीट की तथा मेरे दोस्तो को मेरे ही मोबाईल से कॉल कर 15 लाख रूपये फिरौती मांगी। उक्त लोग मुझे दिनांक 27.05.2024 की रात्रि से 28. 05.2024 को दिन में 4.00 पीएम पर मुझे छोड कर भाग गये। उक्त लोगों ने मुझे बंधक बनाकर मेरे साथ मारपीट की, मेरा अपहरण कर ले गये तथा मेरे परिजनों से मुझे जान से मारने व ड्रग्स के झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर फिरौती मांगी। आदि। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
प्रकरण की गम्भीरतो को देखते हुए श्री योगेश गोयल, जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर ने मामले के त्वरित अनुसंधान व घटना में लिप्त अज्ञात बदमाशों का पता लगाने के निर्देश प्रदान किये। निर्देशों की पालना में श्री उमेश ओझा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उदयपुर,श्री कैलाशचन्द्र खटीक वृताधिकारी वृत नगर पश्चिम जिला उदयपुर के सुपरविजन में श्री हिमाशुसिंह राजावत पु.नि. थानाधिकारी थाना सुखेर के निर्देशन में थाने की टीम गठित की गई।
थानाधिकारी के नेतृत्व में थाने की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए प्रार्थी की निशादेही से घटनास्थल विला जहां पर प्रार्थी के साथ मारपीट की गई उक्त स्थान का पता लगाने का प्रयास किया परन्तु प्रार्थी उदयपुर शहर में नया होने के कारण व अभियुक्तगणों द्वारा प्रार्थी को हाथ पांव बांधकर व आंखे बांधकर गाडी में घुमाया जिस कारण प्रार्थी को जगहों का अन्दाज नहीं लग पाया। इस पर टीम द्वारा जिस स्थान पर प्रार्थी को अभियुक्तगणों द्वारा छोडा गया था उक्त स्थान की जानकारी कर वहां से आस पास क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे चैक करना शुरू किया। टीम द्वारा क्षेत्र में मुखबिरों से तथा तकनीकी संसाधानों / आपराधिक आसूचना संकलन करना शुरू किया।
तत्पश्चात पुलिस टीम को क्षेत्र में एक संदिग्ध मारूति स्विफ्ट कार के आवागमन का पता लगा तो जानकारी में आया कि उक्त कार सेल्फ ड्राईव किराये पर देने वाली कम्पनी की थी जिसके मालिक से जानकारी की तो ज्ञात आया कि उक्त कार सजर अली नाम के व्यक्ति द्वारा दिनांक 17.05.2024 को किराये पर ली थी। सजर अली का पता किया तो सजर अली अपने घर से गायब मिला। आज दिनांक 31.05.2024 को टीम को सूचना मिली कि उक्त सजर अली अन्य 4 व्यक्तियों सहित कविता गांव की तरफ खडा हुआ है तो टीम द्वारा दबिश की जाकर सजर अली सहित सभी पांच लोगों से पूछताछ की तो पहले तो घटना से इनकार करते रहे परन्तु बाद में मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर अभियुक्तगणों ने अपराध करना स्वीकार किया जिस पर 1. सजर अली पुत्र जाफर अली उम्र 24 वर्ष निवासी 160, उत्तरी खांजीपीर, थाना सूरजपोल, उदयपुर 2. नईम शेख पुत्र निजामुद्दीन शेख उम्र 27 वर्ष निवासी 63, दीवान शाह कॉलोनी, पुलिस थाना सूरजपोल, उदयपुर 3. मोहम्मद सरफराज उर्फ बाबू उर्फ मक्खी पुत्र श्री मोहम्मद सलीम उम्र 25 वर्ष निवासी फारूख आजम कॉलोनी थाना अम्बामाता उदयपुर 4. सोहेल खान पुत्र श्री मोहम्मद शब्बीर उम्र 27 वर्ष निवासी दीवान शाह कॉलोनी, पुलिस थाना सूरजपोल, उदयपुर 5. आगोश अली उर्फ छोटू पुत्र श्री रफाकत अली उम्र 25 वर्ष निवासी उदयपुर चौराहा, देबारी थाना प्रतापनगर उदयपुर को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगणों से घटना में संलिप्त अन्य अभियुक्तगणों के सम्बन्ध में पूछताछ जारी है। घटना में प्रयुक्त वाहन कार स्विफ्ट को जब्त किया जा चुका है।

Exit mobile version