नेशनल ब्यूरो। रामनगरी अयोध्या दिवाली से एक दिन पहले दीयों से जगमग हो गई है। सरयू नदी के 55 घाटों पर आज 28 लाख दीये जला कर नया रिकॉर्ड बनाया गया है। गत वर्ष के 22 लाख दीयों के रिकॉर्ड को ध्वस्त किया गया। यूपी के सीएम योगी ने राम मंदिर में पहला दीप जलाकर दीपोत्सव का शुभारंभ किया। इस अवसर पर 1600 अर्चकों ने सरयू आरती की तो माहौल भक्तिमय हो उठा। भगवान राम, सीता और लक्ष्मण के साथ पुष्पक विमान से आए तो सीएम योगी ने भावभीना स्वागत किया। इसके बाद सीएम ने राम रथ को अपेन हाथों से खींचा। प्रभु राम रामकथा पार्क पहुंचे जहां आरती उतारी और राज तिलक की रस्में हुई। स्वागत में जगह-जगह नृत्य प्रस्तुतियां हुई। झांकियां ने लुभाया। इसके बाद सरयू नदी के 55 घाटों पर 28 लाख दीये जलाए गए।
यहां पर सीएम बोले कि ये दीप जो आपके द्वारा जलाए जाएंगे, वो केवल दीप नहीं हैं, ये सनातन धर्म का विश्वास है। अयोध्यावासियों को आगे आना होगा। अयोध्या जैसी मथुरा-काशी दिखनी चाहिए। सनातन धर्म ने कभी किसी का अहित नहीं किया, सबको गले से लगाया। जो भी मानवता के मार्ग में बैरियर बनेगा, उसकी वही दुर्गति होनी है, जो यूपी के माफियाओं की हुई। यहां पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा- 1528 में मीर बाकी ने भगवान राम के मंदिर को तोड़ा, तब से भारत के सौभाग्य का सूर्य अस्त हो गया। तब से लेकर हम निरंतर पतन के रास्ते पर चलते हुए उस मुकाम पर आ गए थे कि भारत की पहचान पूरे विश्व में भूली-बिसरी हो गई थी। राम मंदिर के निर्माण से भारत का सूर्य फिर उदय हो गया है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.