Site icon 24 News Update

नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर में 210 रोगियों ने कराया परामर्श व जांच

Advertisements

24 News Update उदयपुर। श्री मेवाड़-वागड़ प्रान्तीय दिगम्बर जैन दसा नरसिंहपुरा महासभा महिला परिषद एवं पेसिफिक इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, उमरड़ा के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श एवं जांच शिविर का आयोजन हिरण मगरी सेक्टर-14 स्थित मेवाड़-वागड़ छात्रावास भवन में किया गया। महिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी देवी बोरा ने बताया कि शिविर की मुख्य अतिथि श्रीमती गुणमाला देवी भुलावत रहीं। शिविर में 210 रोगियों ने परामर्श एवं विभिन्न रोगों की नि:शुल्क जांच सेवाओं का लाभ उठाया। शिविर संयोजिका रीटा जैन ने बताया कि यह शिविर समाज विशेष के लिए न होकर, सभी के लिए आयोजित किया गया था। शिविर सुबह 9:30 बजे से दोपहर 2 बजे तक चला। वरिष्ठ उपाध्यक्ष आशीष सिंघवी ने बताया कि हृदय रोग, अस्थि रोग, लीवर, पेट, स्त्री एवं प्रसूति, मस्तिष्क एवं स्नायु, चर्म रोग और दंत चिकित्सा विशेषज्ञों ने अपनी सेवाएं दीं। प्रमुख चिकित्सकों में डॉ. महेश जैन, डॉ. लक्ष्मीनारायण मीणा, डॉ. साहिल परमार, डॉ. चारूलता पुर्बिया, डॉ. अजयपाल सिंह, डॉ. राजेश खोईवाल, डॉ. संजय जैन, डॉ. जगदीश चौधरी व डॉ. पुनीत जैन शामिल रहे। शिविर में डॉ. लवलीन गुप्ता, मेडिकल साइंटिस्ट, हैदराबाद ने प्रोजेक्टर के माध्यम से ‘स्वस्थ जीवनशैली और जल चिकित्सा’ विषय पर व्याख्यान दिया।
महासभा अध्यक्ष लक्ष्मी लाल बोहरा ने सभी शिविरार्थियों व चिकित्सकों का स्वागत किया। महासभा महामंत्री कचरूलाल जैन ने मानव सेवा को सर्वोच्च सेवा बताते हुए ऐसे आयोजनों की सराहना की। महिला परिषद महामंत्री अनिता वणावत ने शिविर की समस्त तैयारियां कीं। सहयोगियों में मनीष आवोत, हितेष भंवरा, रविंद्र वोरा, कैलाशचंद्र हाथी का विशेष योगदान रहा। महिला सशक्तिकरण उद्यमी मंच का उद्घाटन रानू कंठालिया द्वारा किया गया। मंच की सक्रिय सदस्यों में प्रीतिबाला कंठालिया, भाविका पचौरी, मीना रत्नावल, सीमा लुणदिया, अलका कोठारी, ज्योति फांदोत, कुसुम कंठालिया, नीलम भावोत, साधना दलावत व अनीता वक्तावत मौजूद रहीं। शिविर में श्यामसुंदर कोठारी, शीतलकुमार डूंगरिया, रमेशचंद्र केरोत, डॉ. रितेश जैन, नेमीकुमार जैन, जनमेश, अल्पेश कीकावत, अभिषेक भावोत, महावीर लुठाडिया सहित समाज के अनेक सदस्य व महिला परिषद की पदाधिकारी मौजूद रहीं।

Exit mobile version