Advertisements
उदयपुर। प्रवासी माहेश्वरी समाज की ओर से रविवार को प्रातः 8 से 11 बजे तक प्रथम चरण के अंतर्गत रक्त परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 41 रोगियों की विभिन्न प्रकार की रक्त जांच की गई। शिविर संयोजक मधुसूदन जी झवर ने जानकारी दी कि शिविर का दूसरा चरण आगामी 5 अक्टूबर को आयोजित होगा। इस मेगा शिविर में कार्डियोलॉजी, न्यूरोलॉजी, आर्थोपेडिक, यूरोलॉजी, चर्म रोग, स्त्री रोग, दंत रोग एवं जनरल मेडिसिन से जुड़े विशेषज्ञ चिकित्सक निशुल्क परामर्श और उपचार प्रदान करेंगे।

