Site icon 24 News Update

45वाँ नि:शुल्क पंचकर्म चिकित्सा शिविर 15 से 19 सितम्बर तक

Advertisements

24 news Update उदयपुर. आयुर्वेद विभाग एवं आरोग्य समिति, राजकीय आदर्श आयुर्वेद औषधालय, सिन्धी बाज़ार, उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डॉ. शोभालाल औदिच्य के निर्देशन में 45वाँ नि:शुल्क पंचकर्म चिकित्सा शिविर 15 से 19 सितम्बर 2025 तक आयोजित किया जाएगा। यह शिविर प्रतिदिन प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेगा।
शिविर में आयुर्वेदिक पंचकर्म चिकित्सा विधियों के माध्यम से जोड़ों का दर्द, घुटनों की समस्या, सर्वाइकल स्पॉन्डिलाइटिस, कमर दर्द, मोटापा, पाचन तंत्र के रोग, त्वचा विकार सहित अनेक जटिल बीमारियों का नि:शुल्क उपचार किया जाएगा। विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा वमन, विरेचन, बस्ती, नस्य एवं रक्तमोक्षण जैसी प्रमुख पंचकर्म प्रक्रियाओं का प्रयोग किया जाएगा। विशेष रूप से शिविर के अंतिम दिन 19 सितम्बर 2025 को डॉ. वीरेंद्र सिंह हाडा के निर्देशन में अग्निकर्म चिकित्सा शिविर भी आयोजित होगा, जिसमें जोड़ दर्द, स्नायु विकार एवं अन्य असाध्य रोगों का उपचार अग्निकर्म पद्धति से किया जाएगा। डॉ. शोभालाल औदिच्य ने बताया कि पंचकर्म चिकित्सा केवल रोग निवारण तक सीमित नहीं, बल्कि शरीर से विषैले तत्वों को बाहर निकाल कर प्रतिरक्षा शक्ति बढ़ाने में भी सहायक है। यह चिकित्सा शरीर, मन और आत्मा के संतुलन को बनाए रखने में सहायक मानी जाती है।
शिविर में भाग लेने के लिए पंजीकरण 14 सितम्बर 2025 तक औषधालय में किया जा सकता है। पंजीकरण के बाद रोगियों को प्रतिदिन प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक उपचार की सुविधा दी जाएगी। सभी परामर्श एवं उपचार पूर्णतः नि:शुल्क होंगे। रोगियों से अनुरोध किया गया है कि वे अपनी जांच रिपोर्ट व पुरानी दवाइयों की पर्चियाँ साथ लेकर आएं।

Exit mobile version