Site icon 24 News Update

हिरणमगरी में कारों के कांच तोड़ने वाले दो बदमाश गिरफ्तार, एक बालक डिटेन

Advertisements

24 News Update उदयपुर। थाना हिरणमगरी पुलिस ने रात्रि के समय घरों के बाहर खड़ी कारों के कांच तोड़ने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर एक बालक को डिटेन किया है। घटना के संबंध में प्रार्थी लक्षित मल्लारा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि रात लगभग 1 बजे से 2 बजे के बीच अज्ञात स्कूटी सवारों ने उनके बीएमडब्ल्यू वाहन के बेक ग्लास और पीछे की शीशियों को लोहे की रोड से तोड़ दिया।
थाना हिरणमगरी के थानाधिकारी भरत योगी के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा और पुलिस उपअधिक्षक छगन पुरोहित के सुपरविजन में टीम ने तकनीकी और स्थानिक जांच के आधार पर आरोपी यज्ञ पुत्र चेतन निवासी बप्पारावल नगर, सेक्टर-6 और नील पिता दीपक निवासी वीरपुर, डुंगरपुर को गिरफ्तार किया। साथ ही एक विधि से संघर्षरत बालक को डिटेन किया गया।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी रात्रि में कारों के कांच फोड़ने की कई घटनाओं में संलिप्त थे। टीम ने त्वरित कार्रवाई कर अपराधियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की। जांच के दौरान हिरणमगरी पुलिस के दिनेश कुमार, सुरेश कुमार, अरविंद सिंह, कल्पेश कानि, जसंवत कानि, धर्मेश कानि, कुलदीप कानि और कंकू म. कानि की भूमिका भी अहम रही।

Exit mobile version