24 न्यूज अपडेट. उदयपुर। प्रार्थी नन्दा पिता स्व. पन्ना गमेती उम्र 45 वर्ष निवासी जोगी तालाब थाना गोवर्धनविलास ने लिखित रिपोर्ट पेश की कि 15 मार्च को सुबह 9ः30 बजे 6 भैंसें दुधारू व 2 छोटी पाडियों सहित 8 पशु मेरे खेत आर्याफला डाकन कोटडा को वहां चरने के लिये छोड कर गया था। शाम को वापस करीब 6 बजे जाकर देखा तो भैंसे नहीं मिली। रिपोर्ट दर्ज कर अनुसंधान नवीन कुमार सउनि द्वारा प्रारम्भ कया गया। उदयपुर शहर में बढती चोरियो की घटनाओ को देखते हुये जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल द्वारा निर्देश दिए गए। उमेश ओझा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर उदयपुर तथा छगन पुरोहित पुलिस उप अधीक्षक वृत नगर पूर्व उदयपुर के सुपरविजन में फूलचन्द टेलर थानाधिकारी पुलिस थाना सवीना द्वारा टीम गठित की गई। अभियुक्तगणों की तलाश करने के निर्देश प्राप्त हुए। टीम के प्रयासों से भैरूलाल पिता नानाजी लउर निवासी झांझर की पाल उपरेटा थाना ओगणा, बसन्ती लाल पिता भुताजी पारगी निवासी लुणियारा पोस्ट कोल्यारी थाना फलासिया को गिरफतार किया गया। कब्जे से 6 भैसें व 1 पाडी व 1 छोटा पाडा बरामद किया गया।घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को भी जब्त किया गया।
2 भैंस-पाड़ा चोर गिरफ्तार

Advertisements
