24 News Update Udaipur. दिनांक 3.05.2025 को प्रार्थी श्री रामावतार पुलिस उप निरीक्षक थाना ओगणा जिला उदयपुर ने रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 3.05.2025 को पुलिस थाना ओगणा जिला उदयपुर के प्रकरण संख्या 29/2025 धारा 126 (2), 115(2), 132, 121(1), 3(5) बीएनएस में मुल्जिम तलाश हेतु गेजवी की तरफ होकर गाल्दर के पास पहुंचे की जरिये मुखबीर सुचना मीली की प्रकरण में वांछित मोतीलाल पिता भगा निवासी गेजवी, सुरज पिता भगा जी. मदन पिता प्रताप, मगन पिता शिवनाथ निवासी गेजवी, राजु पिता धन्ना निवासी गोडीमारी एक मकान की छत पर बैठे है। जिस पर टीम रवाना हो गेजवी में मोतीलाल के मकान के पास पहुंचे ही थे कि छत से मोतीलाल व सुरज दो टोपीदार बन्दुक लहराते हुये आगे नही बढने की चेतावनी देते हुये छत से पुलिस टीम पर घात लगा कर टोपीदार बन्दुक से फायर कर दिये जो छर्रे जमीन पर लगने से टीम बच गई। जिसके बाद टीम छत पर पहुंची तो मोतीलाल पिता भगा निवासी गेजवी के साथ सुरज पिता भगा जी, मदन पिता प्रताप जी, मगन पिता शिवनाथ गरासीया निवासी गेजवी. राजु पिता धन्ना निवासी गोडीमारी सभी ने हमसलाह एक राय हो टीम पर हमला कर दिया। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 70/2025 धारा 121 (1), 132, 109(1), 115(2), 3(5) बीएनएस एवं धारा 3/25 व 5/27 आर्मस एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर श्री योगेश गोयल द्वारा अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जिस पर श्रीमती अंजना सुखवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, खेरवाडा एवं श्री नेत्रपालसिंह वृताधिकारी वृत झाडोल के सुपरविजन में श्री फैलीराम मीणा थानाधिकारी, झाडोल के नेतृत्व में टीम का गठन कर मुल्जिम की तलाश शुरू कि गई। गठित टीम द्वारा प्रकरण में पूर्व में 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर बाद अनुसंधान के न्यायालय में पेश किया गया। जहा से न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। टीम द्वारा प्रकरण में शेष वांछित मुल्जिम मगन पिता सवा उम्र 48 साल पैशा खेती निवासी गेजवी थाना ओगणा जिला उदयपुर व राजु पिता धन्ना उम्र 50 साल पैशा खेती निवासी गोडीमारी थाना फलासिया जिला उदयपुर को दिनांक 04.08.2025 को डिटेन किया जाकर बाद पुछताछ के गिरफ्तार किया गया। जिन्हे न्यायालय में पेश किया गया। जहा से न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
टीम प्रभारी व सदस्यः-
श्री लोकेश रायकवाल साईबर सैल जिला उदयपुर।
श्री फैलीराम मीणा थानाधिकारी थाना झाडोल ।
श्री बालकृष्ण कानि. 3196।
श्री नरेश कुमार कानि. 2414।
श्री जितेन्द्र गवारिया कानि. 3359 |

