Site icon 24 News Update

19 वीं आमंत्रित रियल गोल्ड रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप सम्पन्न

Advertisements

निम्बाहेड़ा से 13 प्रतिभागियों ने 5 गोल्ड मैडल सहित जीते 10 पदक

24 न्यूज अपडेट निम्बाहेड़ा। 19 वीं आमंत्रित रियल गोल्ड रोलर स्केटिंग चैम्पिनशिप सेन्ट्रल अकेडमी सरदारपुरा में आयोजित हुई। इस प्रतियोगिता में निंबाहेड़ा के 13 बच्चों ने भाग लिया।

कोच निर्मल सोनी ने बताया कि इनलाइन कैटेगरी में 17 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग में कृष्णा साहनी ने 1000 मीटर रेस में रियल गोल्ड, 17 वर्ष से कम आयु वर्ग की ऑनलाइन कैटेगरी में काव्यराज सिंह ने 1000 मीटर रेस में रियल गोल्ड, 17 वर्ष से कम आयु वर्ग की क्वार्ट्ज कैटेगरी में आगम ढेलावत ने रियल गोल्ड, 11 वर्ष से कम आयु वर्ग की में युविका सुथार ने रियल गोल्ड, 9 वर्ष से कम आयु वर्ग में रुद्राक्षी ने रियल गोल्ड मेडल प्राप्त किया। सोनी ने बताया कि 15 वर्ष से कम आयु वर्ग की इनलाइन कैटिगिरी में आदर्श भराड़िया ने 1000 मीटर रेस में रियल सिल्वर, 13 वर्ष से कम आयु वर्ग की नैनिश सिंघवी ने रियल सिल्वर, 17 वर्ष से कम आयु वर्ग की क्वाड में परिधि मोदी ने रियल सिल्वर मेडल प्राप्त किया।

इसी प्रकार अंडर 15 इनलाइन कैटेगरी में उज्जवल बेरानी, अंडर 7 ऑनलाइन कैटिगिरी में भाव्या खेरोदिया कांस्य पदक प्राप्त करने के साथ ही कुल 10 पदक, जिनमें पांच रियल गोल्ड, तीन रियल सिल्वर और दो कांस्य पदक प्राप्त कर नगर निम्बाहेड़ा के नाम को गौरवान्वित कर परचम लहराया।

Exit mobile version