Site icon 24 News Update

68 वीं राज्य स्तरीय रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में नगर की प्रतिभाओं ने दिखाया दम

Advertisements



निम्बाहेड़ा।
68 वीं राज्य स्तरीय 17 व 19 वर्ष आयु वर्ग रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता 25 सितम्बर से 1 अक्टूबर तक जयपुर के आस्टा स्केटिंग रिंक पर आयोजित हुई। चित्तौड़गढ़ टीम कोच निर्मल सोनी ने बताया कि 19 वर्ष छात्र इनलाइन कैटेगरी में काव्यराज सिंह चुंडावत ने 500 मीटर रिंक रेस में गोल्ड, 3000 मीटर रोड रेस में सिल्वर पदक, वन लेप रोड रेस में सिल्वर पदक प्राप्त किया। 17 वर्ष छात्र इनलाइन कैटेगरी चिरायु मूंदड़ा ने 1000 मीटर रिंग रेस में सिल्वर पदक प्राप्त किया। नवंबर में होने वाली राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। कोच निर्मल सोनी को भी स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य अरविंद मूंदड़ा, प्रधानाचार्य जितेंद्र सोनी, शारीरिक शिक्षक जगदीश समदानी, विनोद व्यास, सोहन मेघवाल, राधेश्याम तेली, एहसान मोहम्मद, प्रेमप्रकाश, प्रदीप शर्मा, रोशन धोबी, महेश धुत, यूएस शर्मा, विजय काबरा, मुकेश मुंदड़ा आदि उपस्थित थे।

Exit mobile version