Site icon 24 News Update

कराटे मुकाबलों में दिखाया दमखम

Advertisements

24 न्यूज अपडेट. उदयपुर। जिला कराटे संघ उदयपुर के तत्वाधान में न्यू नवरतन स्थित चावत स्पोर्ट्स एकेडमी में उदयपुर जिला शोटो कप कराटे चैंपियनशिप संपन्न हुई। जिला कराटे संघ उदयपुर के सचिव डॉक्टर विक्रम सहगल ने बताया कि बालक एवं बालिका दोनों वर्गों में काता एवं कुमिते दोनों तरह की कराटे प्रतियोगिता आयोजित की गई स जिसमें उदयपुर जिला कराटे संघ के तकनीकी निदेशक डॉ मुकेश सुखवाल की निर्देशन में बालक वर्ग एवं बालिका वर्ग में अलग अलग आयु वर्ग में बालक एवं बालिका के कराटे के मुकाबले हुए। बालक वर्ग में 6 से 8 वर्ष की आयु वर्ग में इशितव ने स्वर्ण पदक जीता , वही 8 से 10 वर्ष की आयु वर्ग में यश ने स्वर्ण पदक, 10 से 12 वर्ष की आयु वर्ग में कुशवीर ने स्वर्ण पदक जीता। 12 से 17 वर्ष की आयु में वर्ग में देवांश ने स्वर्ण पदक एवं सीनियर वर्ग में यश ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। महिला वर्ग में 6 से 8 वर्ष की आयु वर्ग में परीशा एवं ख्याति ने स्वर्ण पदक , 8 से 10 वर्ष की आयु वर्ग में नायरा एवं कियारा ने स्वर्ण पदक , 13 से 17 वर्ष की आयु वर्ग में वीरा ने स्वर्ण पदक एवं सीनियर वर्ग में खुशी ने स्वर्ण पदक जीता। प्रतियोगिता के बाद आयोजित हुए पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि उदयपुर जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष विनोद साहू थे। साहू ने सभी विजेता खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र एवं मेडल पहनकर सम्मानित किया स प्रतियोगिता में आशीष शर्मा , सलोनी उपाध्याय , खुशी रामेंज, कर्णिका मेहता , ईशान बंसल , अनन्या शर्मा , रवि खत्री , डॉ. जिशी जोशी ने निर्णयाक की भूमिका अदा की।

Exit mobile version