Site icon 24 News Update

जिला जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता 4सितंबर से शुरू की जायेगी

Advertisements

24 न्यूज अपडेट शाहपुरा/भीलवाड़ा जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव लाजपत राय आचार्य ने बताया कि जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता2024 जिला एथलेटिक्स संघ के तत्वाधान में पॉलिटेक्निक कॉलेज मैदान तिलक नगर भीलवाड़ा में दिनांक 4,5, सितम्बर को होगी,4 सितंबर 2024 को सुबह 9:00 बजे से आयोजित की जाएगी प्रतियोगिता आयु वर्ग 14 16 18 और 20 वर्ष आयु वर्ग के बालक और बालिका शामिल हैं भीलवाड़ा व शाहपुरा जिले के एथलीट भाग ले सकते हैं 20 वर्ष आयु वर्ग बालक और बालिका वर्ग में 100 मीटर 200 मीटर 400 मीटर 800 मीटर 1500 मीटर 5000 मीटर 10000 मीटर दौड़ 10000 मीटर दौड़ वॉक इसके अलावा हाई जंप लॉन्ग जंप ट्रिपल जंप शॉट पुट डिस्क थ्रो जैवलिन थ्रो 18 वर्ष आयु वर्ग के बालक वे बालिका इवेंट 100 मीटर 200 मीटर 400 मीटर 1000 मीटर 5000 मीटर दौड़ हाई जंप लॉन्ग जंप शॉट फुट डिस्क थ्रो जैवलिन थ्रो 16 वर्ष आयु वर्ग के बालक वे बालिका इवेंट 60 मीटर, 600 मीटर 1000 मी दौड़ लॉन्ग जंप, हाई जंप, शॉर्ट पुट, 14वर्ष आयु वर्ग में ट्रेथलान ए 60 मीटर लोंग जंप हाई जंप ट्रेथलान बी 60 मीटर दौड ,लोंग जंप बेक थ्रो ट्रेथ लांन सी 60 मीटर दौड़ 600 मीटरदौड ,लोंग जंप संघ के अध्यक्ष संजय पेडिवाल ने बताया कि एथलीट के पास एएफआई यूआइडी नम्बर होना जरूरी है। मोबाइल नंबर 9001385726 पर लाजपत राय आचार्य सचिव जिला एथलेटिक्स. संघ को दिनांक 4 सितंबर 2024 को सुबह 9:00 बजे तक एन्ट्री करवानी होगी एथलीट को अपने साथ आधार कार्ड व जन्म प्रमाण पत्र या जन्म दिनांक की मार्कशीट लानी होगी ,संघ के प्रवक्ता योगेश शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता से चयनित एथलीट राजस्थान एथलेटिक संघ द्वारा आयोजित राजस्थान जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2024 श्रीगंगानगर में दिनांक 22 से 24 सितंबर 2024 को भाग लेंगे

Exit mobile version