Advertisements
24 News Update उदयपुर। सिख समाज सेवा समिति की बैठक सिख कॉलोनी में आयोजित की गई, जिसमें सर्वसम्मति से रविन्द्र पाल सिंह कप्पू को अगले दो वर्षों के लिए समिति का अध्यक्ष चुना गया।
समिति के पूर्व सचिव आयुष अरोड़ा ने बताया कि बैठक में समाज के प्रमुख पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे। सर्वसम्मति से हुए इस चयन के बाद पूरे समाज में हर्ष का माहौल रहा।
आयुष अरोड़ा ने बताया कि रक्तवीर और समाजसेवी रविन्द्र पाल सिंह कप्पू ने अध्यक्ष बनने के बाद कहा कि उनकी प्राथमिकता समाज को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने की रहेगी। वे समाज के गरीब बच्चों की शिक्षा, रक्तदान शिविर, और नि:शुल्क चिकित्सा शिविर जैसे सेवा कार्यों को आगे बढ़ाएंगे।

