Site icon 24 News Update

25 जुलाई को होने वाले रक्तदान शिविर का किया पोस्टर विमोचन

Advertisements

24 न्यूज अपडेट उदयपुर. उदयपुर रक्तदान-महादान चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष रविन्द्र पाल सिंह “कप्पू” ने बताया कि
दिनांक 25 जुलाई, 2024 को गुरुद्वार सच खंड दरबार में रक्तदान-महादान चैरिटेबल ट्रस्ट,
लाईफ प्रोग्रेसिव सोसाइटी एवम गुरुद्वारा सच खंड दरबार के संयुक्त तत्वाधान में होने वाले रक्तदान शिविर का पोस्टर विमोचन दिनांक 20 जुलाई, 2024 को गुरुद्वार सच खंड दरबार में किया गया।
जिसमे मुख्य अतिथि V.C. सारंगदेवोत साहब, अतिथि पुलिस निरीक्षक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो हरीशचंद्र सिंह, लाईफ प्रोग्रेसिव सोसाइटी के डॉ. खलील अगवानी, अमरीन बानो, दिलिप बापना, हरविंदर सिंह अरोड़ा, इकबाल सागर, गोपाल नागर, आयुष अरोड़ा, विधि महाविद्यालय अध्यक्ष हरीश मेनारिया, विक्रम चौबिसा, मीना अरोड़ा, परमिंदर कौर, साहिल सलूजा, हैप्पी सिंह आदि उपस्थित रहे।सारंगदेओत साहब ने लोगों से ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करने की अपील की | तथा रविन्द्र पाल सिंह कप्पू ने बताया कि 201 युनिट का लश्र्य रखा गया तथा सभी रक्तवीरों को सम्मानित किया जायेगा

Exit mobile version