Advertisements
उदयपुर। ऋषभदेव थाना क्षेत्र के पीपला फला गांव से सोमवार को एक दर्दनाक हादसे की सूचना मिली। यहां 14 वर्षीय किशोर तालाब में डूब गया। सूचना पर राजस्थान नागरिक सुरक्षा विभाग, उदयपुर की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाला। बाद में शव को पुलिस थाना ऋषभदेव के सुपुर्द कर दिया गया।
मृतक की पहचान प्रवीण पुत्र भंवरलाल, उम्र 14 वर्ष के रूप में हुई है।
राहत कार्य में शामिल टीम
घटना स्थल पर राहत एवं बचाव कार्य में वाहन चालक मोहन सिंह राणावत, गोताखोर विपुल चौधरी, मनोज पुरुषोत्तम कुमावत, नरेश चौधरी और भवानी शंकर वाल्मीकि शामिल रहे।

