24 न्यूज़ अपडेट उदयपुर। आज शनिवार शाम को करीब 4.30 बजे पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि खारवा चांसदा रोड मोहरा मगरी रेलवे स्टेशन के पास बने एक तालाब में चार रेलवे कर्मचारी नहाने गए। उसमें से एक 25 वर्षीय कर्मचारी अचानक नहाते हुए अत्यधिक गहरे पानी की तरफ चला गया। पानी में डूब गया। इस बात की सूचना पर राजस्थान नागरिक सुरक्षा विभाग उदयपुर की टीम मौके पर पहुंची और करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत कर शव को ढूंढ निकाल। पुलिस थाना कुराबड को सुपुर्द किया टीम में गोताखोर नरेश चौधरी मनोज सीसी जगदीश सिंह दुलावत उमेश सालवी मुकेश सेन वाहन चालक एवं बोट ऑपरेटर कैलाश मेनारिया मौजूद रहे। मृतक की पहचान सूरज प्रसाद पुत्र आर के प्रसाद निवासी कोलकतरेलवे कर्मचारी सूरज प्रसाद की तालाब में डूबने से मौतउदयपुर। आज शनिवार शाम को करीब 4.30 बजे पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि खारवा चांसदा रोड मोहरा मगरी रेलवे स्टेशन के पास बने एक तालाब में चार रेलवे कर्मचारी नहाने गए। उसमें से एक 25 वर्षीय कर्मचारी अचानक नहाते हुए अत्यधिक गहरे पानी की तरफ चला गया। पानी में डूब गया। इस बात की सूचना पर राजस्थान नागरिक सुरक्षा विभाग उदयपुर की टीम मौके पर पहुंची और करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत कर शव को ढूंढ निकाल। पुलिस थाना कुराबड को सुपुर्द किया टीम में गोताखोर नरेश चौधरी मनोज सीसी जगदीश सिंह दुलावत उमेश सालवी मुकेश सेन वाहन चालक एवं बोट ऑपरेटर कैलाश मेनारिया मौजूद रहे। मृतक की पहचान सूरज प्रसाद पुत्र आर के प्रसाद निवासी कोलकता के रूप में हुई। उसकी उम्र उम्र करीब 25 वर्ष
रेलवे कर्मचारी सूरज प्रसाद की तालाब में डूबने से मौत

Advertisements
