Site icon 24 News Update

5 महीने लिव-इन में रहने के बाद प्रेमिका की संदिग्ध हत्या: प्रेमी ने कहा- फंदा लगाया, पुलिस को नहीं मिले गले पर निशान

Advertisements

24 News Update बांसवाड़ा. घाटोल थाना क्षेत्र के गर्णावट गांव में एक 19 वर्षीय युवती बिपाशा की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पांच महीने से प्रेमी प्रदीप (22) के साथ लिव-इन में रह रही युवती 2-3 दिन से नजर नहीं आ रही थी। जब ग्रामीणों ने इसकी जानकारी लड़की के पिता को दी, तो उन्होंने थाने पहुंचकर हत्या की आशंका जताई। पुलिस द्वारा प्रेमी से सख्ती से पूछताछ करने पर उसने लड़की की मौत की बात स्वीकार की और शव को खेत में गाड़ने की जानकारी दी। शनिवार दोपहर को पुलिस और प्रशासन की मौजूदगी में खेत की खुदाई कर शव को बाहर निकाला गया। मौके पर पहुंची FSL टीम ने शव की जांच की, जिसमें गले पर किसी प्रकार के रस्सी या दुपट्टे के निशान नहीं पाए गए। इससे पुलिस को संदेह है कि मौत फंदे से नहीं बल्कि गला दबाकर की गई हो सकती है।

प्रेमी ने कहा- झगड़े के बाद फंदा लगाकर की खुदकुशी
पुलिस पूछताछ में आरोपी प्रदीप ने बताया कि 20 मई की रात उसका बिपाशा से झगड़ा हुआ था। झगड़े के बाद उसने कथित तौर पर फंदा लगाकर जान दे दी। शव को छुपाने के लिए उसने रात में ही खेत में गड्ढा खोदकर उसे दफना दिया। हालांकि, पुलिस को यह कहानी संदिग्ध लग रही है।

एसडीएम की निगरानी में निकाला गया शव, गांव में भीड़ जमा
शव की खुदाई के दौरान मौके पर SDM सहित पुलिस बल मौजूद रहा। खुदाई के समय पूरा गांव मौके पर एकत्रित हो गया। जब शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया, तो मृतका के परिजन आक्रोशित हो गए और पुलिस वाहन को रोकने की कोशिश की, हालांकि पुलिस ने स्थिति को संभाल लिया।

लिव-इन में रह रहे थे दोनों, दिसंबर में भागे थे घर से
जानकारी के अनुसार, दिसंबर 2024 में प्रदीप बिपाशा को भगाकर ले गया था। दोनों कुछ समय तक उदयपुर में रहे, फिर 23 अप्रैल को गर्णावट गांव लौट आए और परिवार के साथ लिव-इन में रहने लगे। बिपाशा अपने 12 भाई-बहनों में दसवें नंबर की थी और उसने दसवीं तक शिक्षा प्राप्त की थी। बिपाशा के पिता लालशंकर की शिकायत पर आरोपी प्रदीप के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, जिससे मौत का असली कारण स्पष्ट होगा।

Exit mobile version