24 News update उदयपुर, 4 जुलाई 2025।
केन्द्रीय वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय तथा राज्य वेटलैंड अथॉरिटी राजस्थान के तत्वावधान में 11वीं वेटलैंड क्षेत्रीय कार्यशाला का आयोजन 3 और 4 जुलाई को उदयपुर में किया गया।
इस कार्यशाला में छह राज्यों — गोवा, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, गुजरात, राजस्थान तथा केन्द्र शासित प्रदेश दादरा नगर हवेली के रामसर सचिवगण, GIZ और WWF के प्रतिनिधि, मेनार रामसर स्थल के हितधारक, उदयपुर व चित्तौड़गढ़ जिलों की आर्द्रभूमियों के वेटलैंड मित्र शामिल हुए।
रामसर स्थलों की नवाचार व सफल पद्धतियों पर चर्चा
प्रथम दिन विभिन्न राज्यों में रामसर स्थलों पर किए जा रहे नवाचारों और प्रचलित सफल पद्धतियों पर प्रेजेंटेशन के माध्यम से विस्तृत चर्चा की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता संयुक्त सचिव, भारत सरकार श्री रजत अग्रवाल (IAS) ने की।
कार्यक्रम में मुख्य वन संरक्षक वन्यजीव उदयपुर श्री सेडूराम यादव, मुख्य वन संरक्षक श्री सुनील चिद्री, राज्य वेटलैंड अथॉरिटी राजस्थान के सदस्य सचिव श्री बीजो जॉय, निदेशक केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय श्री पंकज वर्मा, श्री एम. रमेश, उप वन संरक्षक श्री मुकेश सैनी, श्री वी. केतन, श्री शैतान सिंह देवड़ा, श्री यादवेन्द्र सिंह, श्री विनोद रॉय, श्री ओ.पी. सुथार, श्री सी.पी. सिंह, श्री सुनील गुप्ता तथा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड उदयपुर के क्षेत्रीय अधिकारी श्री शरद सक्सेना सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।
हितधारकों के मध्य समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित
संयुक्त सचिव श्री रजत अग्रवाल ने कार्यशाला में वेटलैंड मित्रों के साथ संवाद कर विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की। इस अवसर पर वेटलैंड कॉम्प्लेक्स के संरक्षण के लिए हितधारकों के मध्य समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर भी किए गए।
दूसरे दिन मेनार रामसर साइट का भ्रमण
कार्यशाला के दूसरे दिन सभी प्रतिभागियों ने मेनार रामसर स्थल का दौरा किया। विधायक वल्लभनगर, ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने अतिथियों का स्वागत कर विस्तार से चर्चा की। WWF द्वारा आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता में विजयी बच्चों को श्री रजत अग्रवाल ने सम्मानित किया।

स्मृति स्वरूप पौधारोपण
कार्यशाला की स्मृति में मेनार विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर संयुक्त सचिव श्री रजत अग्रवाल, सदस्य सचिव श्री बीजो जॉय और उप वन संरक्षक उदयपुर (उत्तर) श्री शैतान सिंह देवड़ा ने पौधे लगाए।
पक्षी मित्रों ने दी पक्षियों की जानकारी
मेनार वेटलैंड के पक्षी मित्र श्री उमेश मेनारिया, श्री दर्शन मेनारिया व उनकी टीम ने सभी अतिथियों को क्षेत्र में पाए जाने वाले पक्षियों की विविध प्रजातियों और उनके रहवास की रोचक जानकारी दी।
कार्यक्रम में सरपंच, उप सरपंच, पूर्व सरपंच, उपखण्ड अधिकारी वल्लभनगर, तहसीलदार वल्लभनगर, विकास अधिकारी वल्लभनगर सहित प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.