24 New supdate निम्बाहेड़ा (कविता पारख) । मुस्लिम समाज के सबसे पाक और मुक़द्दस धार्मिक स्थलों में शुमार सऊदी अरब स्थित मक्का और मदीना की 20 दिवसीय उमराह यात्रा पर रवाना होने से पूर्व 101 उमराह यात्रियों का प्रशिक्षण शिविर एवं इस्तकबालिया कार्यक्रम का आयोजन सैय्यद टूर्स एण्ड ट्रावेल्स के तत्वाधान में नगर के सरकारी बाग स्थित हजरत केली वाले बाबा साहब (र.अ.) की दरगाह परिसर में किया गया। इस अवसर पर पुरानी ईदगाह मस्जिद के इमाम मौलाना मोहम्मद यूसुफ निजामी ने मुकद्दस उमराह के सफर पर जाने वाले यात्रियों को एहराम बांधने का तरीका, काबा शरीफ का तवाफ, अरब कंट्री के कानून सहित उमराह यात्रा से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारी दी। अंजुमन-ए-इस्लाम कमेटी के सदर शोएब खान द्वारा सभी 101 उमराह यात्रियों का गुलपोशी कर इस्तकबाल किया गया। इस्तकबालिया कार्यक्रम के दौरान सैय्यद टूर्स के संचालक अमजद अली द्वारा आगामी ईद उल फितर के बाद जाने वाले उमराह टूर में पुरानी ईदगाह मस्जिद के इमाम मौलाना मोहम्मद यूसुफ निजामी को सैय्यद ट्यूर्स की जानिब से निःशुल्क उमराह भेजने की घोषणा की गई। इसी क्रम में अंजुमन कमेटी सदर शोएब खान ने भी आगामी ईद उल फितर के बाद जाने वाले उमराह टूर में निम्बाहेड़ा शहर काजी आबिद हुसैन को अपनी और से निःशुल्क उमराह यात्रा पर भेजने की घोषणा की। कार्यक्रम का संचालन असरा वेलफेयर सोसाइटी के मोहम्मद सिद्दिक नूरी ने किया। कार्यक्रम के अंत में अंजुमन सदर खान एवं शहर काजी हुसैन ने संयुक्त रूप से उमराह यात्रियों की बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर अंजुमन नायब सदर हाजी ख्वाजा हुसैन, हज खिदमत कमेटी के सदर मतलुब अजमेरी, हाजी अख्तर पटेल, हाजी भूरू जागीरदार, मोहम्मद उमर, सैय्यद फैजान अली, हाजी अब्दुल्ला खान सहित बड़ी संख्या में मुस्लिम समाजजन मौजूद रहे।
मक्का और मदीना के मुकद्दस उमराह के सफर पर रवाना हुए 101 उमराह यात्री प्रशिक्षण शिविर एवं इस्तकबालिया कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Advertisements
