कविता पारख
24 न्यूज़ अपडेट निंबाहेड़ा। हज कमेटी ऑफ इंडिया के निर्देशानुसार जिला हज कमेटी एवं स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जिला चिकित्सालय पीएमओ डॉ.कमलेश बाबेल के निर्देशन में वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ.आसिफ खिलजी द्वारा बुधवार को पवित्र शहर मक्का और मदीना के मुकद्दस सफर पर जाने वाले 25 हज यात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिला हज कमेटी के अध्यक्ष उबेद खान ने बताया कि स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान निंबाहेड़ा के 18, चितौड़गढ़ के 4, मंगलवाड़ के 2 व प्रतापगढ़ के 1 हज यात्री सहित कुल 25 हज यात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस अवसर पर नर्सिंग ऑफिसर अकील अहमद,एल टी इरशाद अहमद सहित लैब और एक्सरे स्टाफ ने जांचों में अपनी सेवाएं देते हुए सहयोग प्रदान किया। इस मौके पर हाजी अख्तर पटेल,हाजी भूरू जागीरदार, हाजी कल्लू बा,उबेद खान, मतलूब अजमेरी,सादिक हुसैन,इमरान खान,अब्दुल कलाम एडवोकेट,पत्रकार शकील अहमद,अनीस अहमद शेख,जमील खान भाया बैटरी आदि हज खिदमत कमेटी से जुड़े पदाधिकारी उपस्थित थे।

