Site icon 24 News Update

हिरण मगरी थाना क्षेत्र के चेन स्नेचिंग की घटना। एक महिला का मंगलसूत्र छीन कर हुए फरार। मॉर्निंग वॉक कर रही महिला के साथ हुई घटना

Advertisements

24 न्यूज अपडेट उदयपुर। उदयपुर के हिरण मगरी थाना क्षेत्र में बुधवार दिनदहाड़े बाइक सवार दो बदमाशों ने सड़क किनारे जा रही महिला के गले से 1 तोला सोने की चेन तोड़ ली और मौके से फरार हो गए। चेन खींचते समय महिला सड़क पर गिर गई व घायल हो गई। हिरण मगरी निवासी महिला सुमन जैन (50) ने बताया कि सुबह बंजारा बस्ती स्थित मैन रोड पर पैदल जा रही थी। उसी दौरान पीछे से बाइक पर सवार दो बदमाश आए और चेन लूट कर ले गए। बदमाशों ने अचानक महिला के गले में झपट्टा मारा तो वह असंतुलित होकर गिर गई। संभल पाती उससे पहले बदमाश भाग छूटे। राहगीरों ने महिला को हॉस्पिटल पहुंचाया।आसपास के लोगों ने वारदात के बाद बदमाशों का पीछा करने की कोशिश भी लेकिन वे हाथ नहीं आए। सूचना पर हिरण मगरी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया और घटना की जानकारी ली। पीड़ित महिला ने बताया कि बाइक सवार बदमाश कुछ देर से महिला का पीछा कर रहे थे मगर उस यह नहीं पता चल सका कि वह चेन तोडने की फिराक में है। हिरण मगरी थानाधिकारी दर्शन सिंह ने बताया कि पीड़ित महिला सुमन जैन ने चैन तोड़ने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। सीसीटीवी कैमरे में एक बाइक वाला दिख रहा है। आरोपियों की बाइक के नंबर और उनकी पहचान करने का प्रयास कर रहे है।

Exit mobile version