24 न्यूज अपडेट उदयपुर। उदयपुर के भूपालपुरा थाना क्षेत्र में बुधवार को दिन दहाड़े 60 साल की महिला के साथ चेन स्नेचिंग हो गई। बताया गया कि यह महिला एम रोड स्थित अपने घर के बाहर टहल रही थी। उसी समय काले रंग की पल्सर बाइक पर दो बदमाश आए और महिला के गले से सोने की चेन तोड़कर फरार हो गए। इस दौरान महिला घबरा गई व अचानक शोर मचाया और आसपास लोग तुरंत दौड़कर पहुंचे गए। तब तक बदमाश कलेक्टर बंग्ले के पास बंशीपान वाले रास्ते की तरफ से एमजी कॉलेज रोड होते हुए फरार हो गए। थानाधिकारी मुकेश सोनी ने बताया कि 60 वर्षीय चंदा हरकावत घर के बाहर टहल रही थी तभी दो बाइक सवार बदमाश आए। उसी समय दो बाइक सवार टोह ले रहे थे। महिला को टहलता देख कर वे अचानक उसके पास आकर रूक गए। बाइक चालू थे व उससे एक व्यक्ति उतरा। उसने महिला का पल्लू हटाया और उसके बाद झपट्टा मारते हुए महिला की चेन तोड़ी ली व चालू बाइक पर अपने साथी के साथ बैठक कर मौके से फरार हो गया। पीड़ित महिला ने भूपालपुरा थाने में इस बारे में मुकदमा दर्ज करवाया हैं इस मामले में पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी देखे हैं व बदमाश थोड़ी दूरी तक आगे जाते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है।
बाइक सवार उतरा, पल्लू हटाया, मारा झपट्टा और ले उड़ा सोने की चेन

Advertisements
