24 News Update भीलवाड़ा। शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र में रविवार रात स्कूटी सवार दंपती को चेन स्नैचिंग का शिकार होना पड़ा। बाइक पर सवार दो बदमाश एक महिला के गले से डेढ़ तोला सोने की चेन झपट कर फरार हो गए। वारदात के बाद दंपती के शोर मचाने पर मौके पर लोग जमा हुए, लेकिन तब तक आरोपी भाग चुके थे। पुलिस के अनुसार, आजाद नगर निवासी सुभाष जैन अपनी पत्नी आशा जैन के साथ रविवार रात स्कूटी से शास्त्री नगर स्थित परिचित से मिलकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान घर से कुछ दूरी पहले आजाद नगर की मुख्य सड़क पर बाइक सवार दो युवक उनकी स्कूटी के पास आए और पीछे बैठी महिला के गले में पहनी सोने की चेन झपट कर तेजी से भाग निकले। दंपती ने शोर मचाया, आसपास के लोग भी इकट्ठा हुए, मगर आरोपी तेजी से भाग गए। महिला ने बताया कि झपटी गई चेन का वजन करीब डेढ़ तोला था। सूचना पर प्रतापनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और महिला की रिपोर्ट दर्ज कर ली। वारदात की सूचना के बाद शहर के कई स्थानों पर नाकाबंदी कराई गई और आरोपियों की तलाश शुरू की गई है। पुलिस ने बताया कि इलाके के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। साथ ही आरोपियों के हुलिए के आधार पर भी तलाश की जा रही है।
भीलवाड़ा में महिला के गले से डेढ़ तोला सोने की चेन झपट कर फरार हुए बाइक सवार

Advertisements
