24 News updatye उदयपुर| हार्टफुलनेस संस्थान की ओर से एकात्म अभियान के तहत तीन दिवसीय ध्यान सत्र के दूसरे दिन शुक्रवार को शोभागपुरा स्थित समग्रम पिरामिड ध्यान केंद्र में शाम को ध्यान सत्र आयोजित हुआ। इसमें जोन समन्वयक और प्रशिक्षक मधु मेहता ने सरल तरीके से जीवन जीने में ध्यान उपयोगिता की जानकारी देते हुए ध्यान का अभ्यास करवाया गया । सत्र के शुभारंभ में प्रशिक्षक रीता नागपाल ने जीवन को प्रभावित करने वाली छापे व संस्कारों को हटाकर पुनर्जीवन की तकनीक सफाई के बारे में बताया । इसके बाद प्रशिक्षक प्रफुल गांधी ने निर्देशित सफाई की प्रक्रिया का अभ्यास कराया । केंद्र के संस्थापक और प्रभारी निहाल जैन ने बताया कि इसमें सुखाड़िया विश्वविद्यालय से सेवानिवृत्त मनोविज्ञान की प्रोफेसर डॉ. कल्पना जैन, प्राकृतिक चिकित्सक डॉ.चेतन दाधीच, वास्तु शास्त्री सुरभि उपाध्याय, सुनील आर्य, प्रतीक्षा गांधी सहित अन्य मौजूद रहे। समापन पर प्रतिभागियों ने अपने अनुभव साझा किए। केंद्र समन्वयक डॉ. राकेश दशोरा ने बताया कि शनिवार को भी शाम 5:30 से 6:30 बजे तक निशुल्क ध्यान सत्र आयोजित होगा, जिसमें आमजन भाग ले सकते हैं ।
हार्टफुलनेस ध्यान सत्र का दूसरा दिन : पिरामिड व प्राणाहुति की ऊर्जा में डूबे साधक

Advertisements
