Site icon 24 News Update

हाईवे पर निजी बस पलटी, 8 यात्री घायलः ड्राइवर के पानी पीते वक्त बिगड़ा संतुलन

Advertisements

24 न्यूज अपडेट. उदयपुर। उदयपुर के खेरवाड़ा कस्बे में नेशनल हाईवे-48 पर मंगलवार अलसुबह एक निजी स्लीपर कोच बस हादसे का शिकार हो गई। यह बस हरियाणा से उदयपुर होते हुए अहमदाबाद जा रही थी। ड्राइवर का संतुलन बिगड़ने के कारण बस डिवाइडर से टकराकर सर्विस रोड पर पलट गई। घटना मंगलवार सुबह 5ः30 बजे खेरवाड़ा के बीओबी बैंक के सामने हाईवे पर हुई। बस में सभी यात्री सो रहे थे, जिससे हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई। बस में सवार 8 यात्री घायल हुए। इनमें से 2 गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें एमबी हॉस्पिटल रेफर किया गया है। शेष यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं।
हादसे का कारण
ड्राइवर बस चलाते वक्त पानी पी रहा था, जिससे उसका संतुलन बिगड़ गया और बस डिवाइडर से टकरा गई। बस का आगे का कांच टूट गया और बॉडी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए और ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई। थानाधिकारी दलपत सिंह राठौड़ ने बताया कि हादसे के तुरंत बाद पुलिस और हाईवे पेट्रोलिंग टीम ने घायलों को खेरवाड़ा हॉस्पिटल पहुंचाया। क्रेन की मदद से बस को साइड में हटाकर यातायात व्यवस्था बहाल की गई। हादसे के कारण करीब आधा घंटे तक ट्रैफिक जाम रहा। इस घटना ने यात्रियों की सुरक्षा और ड्राइविंग के दौरान सावधानी बरतने की जरूरत पर सवाल खड़े कर दिए हैं। हादसे में ड्राइवर की लापरवाही साफ दिखाई देती है।

Exit mobile version