24 News Update नाथद्वारा | राजसमंद जिले के नाथद्वारा थाना क्षेत्र में मंगलवार रात एक निजी ट्रेवल्स बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने गहरे नाले में गिर गई। हादसे में बस सवार करीब 12 यात्री घायल हो गए। यह दुर्घटना गुंजोल के पास उस समय हुई जब बस हाईवे पर सर्विस रोड के पास से गुजर रही थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार, हादसे वाला स्थान राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे स्थित है, जहां सड़क निर्माण कंपनी द्वारा सर्विस रोड के पास गहरा नाला खोदा गया था। मौके पर कोई चेतावनी संकेत, बैरिकेडिंग या रोशनी की व्यवस्था नहीं थी। अंधेरे में ड्राइवर को नाले का अंदाजा नहीं लग पाया और बस सीधे उसमें जा गिरी।
बस राजस्थान के आसींद से गुजरात के सूरत के लिए रवाना हुई थी और रात करीब 9 बजे यह दुर्घटना गुंजोल के पास हुई। बस चालक ने बताया कि उसके आगे चल रहे ट्रेलर ने अचानक रफ्तार कम कर दी, जिससे उसे बस को साइड लेना पड़ा। किनारे की ओर मुड़ते ही बस गहरे नाले में जा गिरी।
दुर्घटना के बाद आसपास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकालकर नाथद्वारा के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और राहत कार्यों में सहयोग किया। स्थानीय लोगों और प्रत्यक्षदर्शियों ने सड़क निर्माण कंपनी की गंभीर लापरवाही की ओर इशारा किया। बिना किसी सुरक्षा इंतजाम के गहरे नाले की खुदाई कर दी गई थी, जिससे यह हादसा हुआ। ग्रामीणों ने इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए उचित संकेतक, रोशनी और सुरक्षा उपायों की मांग की है।
घायलों की स्थिति अस्पताल प्रशासन के अनुसार, घायलों में से अधिकांश को मामूली चोटें आई हैं, जबकि दो यात्रियों की हालत मध्यम रूप से गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों का इलाज जारी है।
राजसमंद में हादसा: गुंजोल के पास नाले में गिरी निजी बस, 12 यात्री घायल

Advertisements
