उदयपुर। मेवाड़ क्षत्रिय महासभा एवं नगर निगम के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित महाराणा प्रताप जयंती के पूर्व सात दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत आज हल्दीघाटी की माटी का पूजन कर हल्दीघाटी के माटी से तिलक संकल्प लिया की हम भी राष्ट्र की रक्षा के लिए अपने आप को बलिदान करने को तैयार रहेंगे, यह कार्यक्रम राष्ट्रीय शिव दल द्वारा आयोजित किया गया इसके संयोजक हरीश श्रीमाली ,प्रकाश प्रजापत के सानिध्य मे कार्यक्रम संपन्न हुआ , वही चेतक की समाधि पर भी पुष्पांजलि कर स्वामी भक्त चेतक को याद किया इस अवसर पर मेवाड़ क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष चंद्रवीर सिंह करेलिया सात दिवसीय कार्यक्रम संयोजक कमलेद्र सिंह पंवार ,मेवाड़ क्षत्रिय महासभा गिरवा अध्यक्ष शिवदान सिंह देवड़ा, उपाध्यक्ष महेंद्र पाखंड, संगठन मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह मायदा , कुंदन सिंह मुरोली, सुरवीर सिंह कोटडा हिम्मत सिंह देवड़ा, सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित थे
इसी सात दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत आज युवा क्रांति संगठन द्वारा नगर निगम शौर्य दीर्धा के बाहर स्थित महाराणा प्रताप की मूर्ति को माल्यार्पण कर उनको याद किया गया जहां पर संस्थापक ंआकाश बागरेचा, अध्यक्ष विजय सिंह बल्ला, कमल बाबेल, लक्ष्मण पराग, संजय सोनी, दीपक ओझा, यशवंत देवड़ा सतपाल सिंह डोडिया, कुसुम पवार, कुंदन चौहान आदि उपस्थित रहे,इसी सात दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत राणा पूंजा की प्रतिमा रेती स्टैंड स्थित पूंजा सर्किल पर पूजा अर्चना कर कार्यक्रम किया जिसमें सकल आदिवासी समाज उदयपुर संभाग के देवीलाल दाणा भेरूलाल मीणा सोमेश्वर मीणा के सानिध्य में संपन्न हुआ जिसमें उपस्थित दुर्गा शंकर कोरियर राजकुमार खराड़ी दुर्गा शंकर डूंगरी भूरीलाल पारगी सत्यनारायण सरपंच रहे
कल के कार्यक्रम के अंतर्गत प्रात: मोती मंगरी पर झालामान पूजन, राणा प्रताप नगर रेलवे स्टेशन पर महाराणा प्रताप की मूर्ति को पूजन एवं शाम को 5:30 बजे चेतक सर्कल पर चेतन अश्व पूजन कार्यक्रम किया जाएगा
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.