24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। पेयजल संकट को लेकर 10 मई को मेवाड़ किसान संघर्ष समिति द्वारा प्रस्तावित आंदोलन स्थगित कर दिया गया है। जिला प्रषासन और विभाग की पहल के बाद आंदोलन को स्थगित करने का फैसला किया गया है। उदयपुर समीपवर्ती ग्राम मनवाखेडा में पेयजल की समस्या को लेकर मेवाड़ किसान संघर्ष समिति द्वारा नुक्कड़ सभाएं करके 10 मई को रेती स्टेन्ड से पटेल सर्कल जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग तक पैदल मार्च करके विभाग के अधिकारियों के घेराव तैयारियां चल रही थी। और जिला कलेक्टर को भी ज्ञापन दिया गया जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग हरकत में आया और ग्राम मनवाखेडा में मंगलवार को चार भुजा मन्दिर पर विभाग के सहायक अभियंता एवं कनिष्ठ अभियंता ने संघर्ष समिति के पदाधिकारियों एवं ग्रामवासियों की मिटिग ली और ग्रामवासियों की हर मांग मानने पर सहमति बनी। संघर्ष समिति के संयोजक विष्णु पटेल ने कहा कि सहायक अभियंता द्वारा 7 दिनों के अन्दर हर घर जहां नल लगा हुआ है वहां पानी पहुंचा दिया जायेगा और टंकी का प्रस्ताव 7 दिवस में सरकार तक भेज दिया जाएगा और जहां नल लाईन नहीं है वहां आचार संहिता हटते न ई पाईप लाईन डाल दी जाएगी। और जब तक गांव पानी की सप्लाई सही नहीं होती है। तब तक कनिष्ठ अभियंता द्वारा मोनिटरिंग की जायेगी। इन सभी मांगों पर अधिकारियों ने मन्दिर पर सभी ग्रामवासियों एवं संघर्ष समिति के पदाधिकारियों के समक्ष पूरा करने का आश्वासन दिया तब संघर्ष समिति के पदाधिकारियों सर्वसम्मति से निर्णय लेकर इस आन्दोलन को कुछ समय तक स्थगित कर दिया है। इस अवसर पर ग्राम पंचायत मनवाखेडा के उप सरपंच शंभू लाल डांगी, मेवाड़ किसान संघर्ष समिति सहसंयोजक प्रेम चंद पटेल, ग्राम पंचायत मनवाखेडा के वार्ड पंच नारायण लाल डांगी, गांव के मौतबीर भगवान लाल पटेल, नारायण लाल पटेल, सुखलाल पटेल, हिरालाल डांगी, कन्हैयालाल डांगी, मनवाखेडा नवयुवक मंडल के अध्यक्ष गोपाल पटेल, तुलसी राम डांगी, उदयलाल गमेती, भूपेंद्र राव, हरिशंकर राव , प्रकाश पटेल, हरिशंकर गमेती, भगवान लाल डांगी, आदि की मौजूदगी में सर्वसम्मति बनी।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.