Site icon 24 News Update

सोशल मीडिया पर गैंगस्टर को फॉलो करना पड़ा भारी, युवक गिरफ्तार

Advertisements

24 News Update उदयपुर. जिले के गोगुंदा थाना पुलिस ने एक युवक को सोशल मीडिया पर गैंगस्टर से जुड़ी गतिविधियों में रुचि दिखाने और अपराधियों को फॉलो करने के मामले में गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल स्वरूप मेवाड़ा एवं वृताधिकारी गिर्वा सूर्यवीर सिंह के सुपरविजन में की गई।
थानाधिकारी श्याम सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तकनीकी विश्लेषण के आधार पर गौरव पुत्र उमेश निवासी सेमटाल, थाना गोगुंदा को गिरफ्तार किया। गौरव ने इंस्टाग्राम पर कुख्यात गैंगस्टर दिलीप नाथ की गैंग के बदमाश जग्गु दादा को फॉलो और पोस्ट्स को लाइक कर रखा था। पुलिस ने इसे आपराधिक प्रवृत्ति को बढ़ावा देने वाला कृत्य मानते हुए भारतीय न्याय संहिता की धारा 126 और 170 (BNS) के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया।
पुलिस ने युवक को सोशल मीडिया पर अपराधियों से दूरी बनाए रखने और भविष्य में ऐसी गतिविधियों में शामिल न होने की सख्त समझाइश दी। इस कार्रवाई में थानाधिकारी श्याम सिंह के साथ कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह, नारायण सिंह और राजेंद्र सिंह शामिल रहे।

Exit mobile version