Site icon 24 News Update

गैंगस्टर की पोस्ट लाइक करने के चक्कर में सलाखों के पीछे गए दो युवक

Advertisements

उदयपुर। प्रतापनगर थाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर गैंगस्टर को फॉलो करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। गैंगस्टर को फॉलो करने वाले युवक लॉरेंस विश्नोई व अन्य गैंगस्टर को फॉलो करते थे। दोनों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फोटो-वीडियो अपलोड कर लोगों में खौफ फैलाने की कोशिश की। इस बारे में शिकायत मिलने पर प्रतापनगर थानाधिकारी भरत योगी ने दीपक (22) पुत्र केसु गमेती निवासी देबारी और महेन्द्र(21) पुत्र नवलराम गमेती निवासी नला फला को गिरफ्तार कर लिया। थानाधिकारी ने बताया कि अभय कमाउंड से सूचना मिली थी कि दो आरोपियों की ओर से गैंगस्टर को फॉलो कर सोशल मीडिया के जरिए दहशत फैलाने की कोशिश की जा रही है। ऐसे में आरोपियों की लोकेशन ट्रेस कर पुलिस थाना क्षेत्र के देबारी टी-प्वाइंट पहुंची,जहां से दो युवकों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के मोबाइल में सोशल मीडिया अकाउंट को डी-एक्टिवेट किया गया। थानाधिकारी का कहना है कि उदयपुर पुलिस की ओर से सभी युवा वर्ग से अपील की जाती है कि वे अपने मोबाइल पर सोशल मीडिया के माध्यम से किसी भी अपराधी गैंगस्टर और असामाजिक तत्वों को फॉलो नहीं करें। न ही उनकी पोस्ट पर लाइक और कमेंट करें। सभी सोशल मीडिया अकाउंट्स को साइबर सेल पुलिस और राष्ट्रीय जांच एजेंसी द्वारा निगरानी और सर्विलान्स किया जा रहा है। अगर कोई व्यक्ति इस तरह की गतिविधि में शामिल पाया जाता है तो कानूनी कार्रवाई जाएगी।

Exit mobile version