24 न्यूज़ अपडेट सलूंबर। आपराधिक गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों को सोशल मीडिया पर फॉलो करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया। उप अधीक्षक वृत्त सराड़ा चांदमल सिंगारिया के नेतृत्व में थानाधिकारी गजवीर सिंह और टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने सूचना पर सेमारी थाना क्षेत्र के भोराई पाल अदात फला के रमेशचंद्र पिता कानजी मीणा को गिरफ्तार कर पूछताछ की और मोबाइल की जांच की तो लॉरेंस विश्नोई गैंगस्टर नाम वाले सोशल मीडिया पर ग्रुप से जुड़ा होना पाया गया। वहीं इसके अलावा भी विभिन्न गैंगस्टरों के ग्रुप से जुडा होना और इंस्टाग्राम पर भी गैंगस्टर के नाम से फर्जी आईडी बनाकर आमजन में दहशत फैलाना पाया गया। उप अधीक्षक वृत्त सराड़ा चांदमल सिंगारिया ने बताया कि सलूम्बर साइबर टीम और थाना स्तर पर टीम गठित कर गैंगस्टर को फॉलो करने वाले व्यक्तियों पर निगरानी रखी जा रही है।
सोशल मीडिया पर गैंगस्टर के ग्रुप को फॉलो करने पर कार्रवाई, गिरफ्तार

Advertisements
