– उदयपुर, चित्तौडग़ढ़ व राजसमंद से चुराई बाइक
उदयपुर। सुखेर थाना पुलिस ने एक शातिर मोटर साइकिल चोर को गिरफ्तार किया है और उससे चोरी की 6 बाइक बरामद की है। ये सभी बाइक उसने विभिन्न जिलों से चुराई थी। दो दिन पहले सेलिबे्रशन मॉल के बाहर से बाइक चुरा कर ले गया था जिसे पुलिस ने अनुसंधान के बाद धर दबोचा। पुलिस के अनुसार 5 मार्च को प्रार्थी चन्द्रप्रकाश पुत्र गोपाललाल ने सुखेर थाने में रिपार्ट दी कि वह सेलिब्रेशन मॉल में चैंपियन सैलून में नौकरी करता है। 4 मार्च को सुबह मॉल के बाहर उसने स्कूटी खड़ी की थी। रात 8.30 बजे देखा तो स्कूटी मौके पर नहीं थी। रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। उदयपुर शहर में बढ़ती वाहन चोरी की घटनाओं को देखत हुए जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर योगेश गोयल ने सभी थानाधिकारियों को त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश ओझा व वृताधिकारी वृत्त नगर पश्चिम चांदमल सिंगारिया के सुपरविजन में थानाधिकारी सुखेर हिमांशु सिंह मय टीम के आसूचना व तकनीकी सहयोग से प्रकरण में गुलाब नबी पुत्र लियाकत अली निवासी नंदवाना कॉलोनी, कपासन चित्तौडग़ढ़ हाल मस्जिद के पास, मावली उदयपुर को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में अभियुक्त ने जिला राजसमन्द चित्तौडग़ढ़ तथा उदयपुर में अलग-अलग स्थानों से 6 मोटरसाइकिल चोरी करना स्वीकार किया है। स्वीकार किया। अभियुक्त की निशादेही से चोरी की गई 6 मोटरसाइकिल को जब्त कर अग्रिम अनुसंधान जारी है। टीम प्रभारी हिमांशु सिंह थानाधिकारी, सुखेर थे जबकि सदस्य भारत सिंह हैड कानि., नारायण सिंह हैड कानि., हिम्मतनाथ हैड कानि., भवर लाल कानि., अचलाराम कानि., सुमेर कानि. चालक कानसिंह कानि., शामिल थे।
सुखेर थाना पुलिस ने पकड़ा शातिर बाइक चोर, स्कूटी व 6 बाइक बरामद

Advertisements
