Site icon 24 News Update

शातिर वाहन चोर गिरफ़्तार, 11 चोरी की बाइकें बरामद

Advertisements

24 News Update भीलवाड़ा,। शहर में बढ़ती वाहन चोरी की घटनाओं के बीच प्रतापनगर थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक शातिर बाइक चोर को पकड़ा है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर विभिन्न स्थानों से चोरी की गई 11 मोटरसाइकिलें बरामद की हैं, जबकि उसका एक अन्य साथी फरार है जिसकी तलाश जारी है।
थाना प्रभारी सुरजीत ठोलिया ने बताया कि मुकेश कुमार नामक व्यक्ति ने 6 अगस्त को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि वह अपने बच्चे को लेने हैप्पी डेज स्कूल गया था। बाइक बाहर खड़ी कर वह स्कूल के अंदर गया और वापस लौटने पर देखा कि बाइक गायब थी। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
जांच टीम ने घटनास्थल और आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। फुटेज और सूचना संकलन के आधार पर संदिग्ध रूट चार्ट तैयार किया गया। लगातार निगरानी और तकनीकी विश्लेषण के बाद पुलिस ने आरोपी शंभुलाल लोहार को गिरफ़्तार किया।
पूछताछ में शंभुलाल ने शहर के अलगदृअलग इलाकों से बाइक चोरी की कई वारदातें स्वीकार की। उसकी निशानदेही पर चोरी की कुल 11 बाइकें बरामद की गईं। पूछताछ में उसने यह भी बताया कि वारदातों में उसका एक साथी रवि नायक भी शामिल था, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
बाइक चोर को गिरफ़्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी सुरजीत ठोलिया के साथ एएसआई रावत सिंह, कांस्टेबल नरेश, कुलदीप, बृजमोहन एवं आशीष शामिल थे।
पुलिस का कहना है कि शहर में वाहन चोरी की रोकथाम के लिए ऐसी सघन कार्रवाई आगे भी जारी रखी जाएगी।

Exit mobile version