24 News Update उदयपुर। उदयपुर शहर में लगातार हो रही दुपहिया वाहन चोरी की घटनाओं के बीच हाथीपोल थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने वाहन चोरी के दो मामलों में चार नाबालिग चोरों को डिटेन कर लिया है और उनकी निशानदेही पर चार चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं। इस गैंग द्वारा शहर के चेतक सर्कल, सेलिब्रेशन मॉल और सूरजपोल क्षेत्र से बाइक चोरी की गई थी। प्रकरण की शुरुआत 14 मई को हुई, जब प्रशांत माली (पुत्र श्री मुरलीधर माली, उम्र 30 वर्ष, निवासी 2-ख-1, हिरणमगरी सेक्टर-11) ने थाना हाथीपोल में रिपोर्ट दी कि उन्होंने अपनी काली रंग की हीरो पैशन प्रो बाइक (RJ27 SX 6939) को एचडीएफसी बैंक चेतक सर्कल के बाहर खड़ा किया था। शाम को लौटने पर बाइक नहीं मिली। खुद के प्रयास विफल होने पर उन्होंने 17 मई को रिपोर्ट दर्ज कराई, जिस पर थाना हाथीपोल ने मामला क्रमांक 68/2025 धारा 303(2) बीएनएस के अंतर्गत दर्ज कर जांच शुरू की।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने लिया संज्ञान
जिला पुलिस अधीक्षक श्री योगेश गोयल ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए वाहन चोरों की धरपकड़ के लिए सख्त निर्देश जारी किए। इसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री उमेश ओझा एवं वृताधिकारी वृत पश्चिम श्री कैलाश चंद्र के मार्गदर्शन में थानाधिकारी योगेन्द्र कुमार व्यास के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई।
मुखबिर और तकनीकी निगरानी से मिली सफलता
तकनीकी संसाधनों और मुखबिर तंत्र के सहयोग से पुलिस टीम को सूचना मिली कि बलीचा बाईपास क्षेत्र में दो युवक एक बाइक बेचने की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस टीम ने सादा वस्त्रों में बलीचा पहुंचकर दो संदिग्धों को हिरासत में लिया। पूछताछ में वे बाइक के बारे में संतोषजनक जानकारी नहीं दे पाए, जिस पर उन्हें थाने लाया गया। मनोवैज्ञानिक पूछताछ के बाद दोनों ने बाइक को चेतक सर्कल से चोरी करना स्वीकार किया।
अन्य साथियों का भी खुलासा
पूछताछ में दोनों नाबालिगों ने बताया कि उनके अन्य दो साथी भी शहर में बाइक चोरी की वारदात में संलिप्त हैं। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अन्य दो नाबालिगों को भी शहर में चोरी की बाइक के साथ पकड़ लिया। सभी आरोपियों से गहन पूछताछ में सामने आया कि उन्होंने सेलिब्रेशन मॉल और सूरजपोल स्थित मस्जिद के पास से भी दो और मोटरसाइकिलें चुराई थीं। पुलिस ने चारों स्थानों से कुल चार चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। चारों नाबालिग लड़के ग्रामीण क्षेत्रों से उदयपुर शहर में काम की तलाश का बहाना बनाकर आते, यहां रेकी कर सुनसान जगहों से बाइक चोरी करते और फिर वापस अपने गांव जाकर चोरी की बाइक से घूमना-फिरना और मौज-मस्ती करते थे।
बरामद मोटरसाइकिलें
हीरो पैशन प्रो (RJ27 SX 6939) – चेतक सर्कल से चोरी, बाइक – सेलिब्रेशन मॉल के पास से चोरी, बाइक – सूरजपोल स्थित मस्जिद क्षेत्र से चोरी, बाइक – हाथीपोल थाना क्षेत्र से पूर्व में चोरी गई
पुलिस टीम में शामिल अधिकारी:
शंभु सिंह (सउनि)
मोहम्मद अतहर (सउनि)
धर्मेन्द्र सिंह (हेड कांस्टेबल, नं. 817)
रामखिलाड़ी (हेड कांस्टेबल, नं. 869)
मांगीलाल (कांस्टेबल, नं. 2211)
धर्मपाल (कांस्टेबल, नं. 2670)
कैलाश (कांस्टेबल, नं. 1112)
बहादुर सिंह (कांस्टेबल, नं. 3317)
लोकेश रायकवाल (साइबर सेल, उदयपुर)
वाहन चोरी के दो मामलों का खुलासा: नाबालिग गैंग से चार बाइक बरामद, चार किशोर डिटेन, सुनसान जगहों से बाइक चोरी करते, गांव जाकर मौज-मस्ती करते

Advertisements
