24 न्यूज अपडेट सलूम्बर। सलूंबर जिले के आदिवासी बाहुल क्षेत्र सराडा उपखंड क्षेत्र बाणा कला गांव की रहने वाली बालिका निशा पटेल ने कक्षा 12 वीं साइंस के अंदर अपना बेहतर प्रदर्शन करते हुए 97.60 प्रतिशत प्राप्त किए। 12वीं में पढ़ने वाली छात्रा के बेहतर परिणाम को लेकर पूरे गांव सहित परिवार के अंदर खुशी का माहौल है। ग्रामीणों ने बालिका को मुंह मीठा कर के बधाई एवं भविष्य की अग्रिम शुभकामनाएं दी गांव के रहने वाले ग्रामीणों का कहना है कि निशा पटेल गांव में एक होनार छात्रा रही है और भविष्य में बालिका ने बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए एक बेहतरीन प्रयास किया है। बालिका के परिणाम को देखकर गांव के अंदर बालिका से प्रेरणा लेकर अधिक से अधिक शिक्षा को लेकर जागरूक होगी। छात्रा निशा पटेल का कहना है कि माता पिता एवं गुरुजनों की प्रेरणा से यह मुकाम हासिल किया है। निशा के पिता पेशे से अध्यापक हैं एवं मां ग्रहणी है बालिका के परिणाम को लेकर पूरे परिवार में खुशी का माहौल है। छात्रा निशा पटेल का कहना है कि में आगे सिविल सर्विस में जाकर आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में बालिका शिक्षा को बढ़ावा एवं क्षेत्र में फैली कुरीतियों को समाप्त करने का कार्य करना चाहती हूं
सिविल सर्विस में जाना चाहती है 97.60 प्रतिशत अंक लाने वाली होनहार निशा पटेल

Advertisements
