Site icon 24 News Update

बिनोता ग्राम पंचायत के भागल द्वितीय आंगनवाडी की छत का प्लास्टर गिरने से तीन वर्षीय बालिका चोटिल

Advertisements

24 News Update निम्बाहेडा कविता पारख। बिनोता ग्राम पंचायत के भागल द्वितीय गांव में संचालित ,सरकारी विद्यालय में संचालित आंगनवाड़ी केंद्र के छत का प्लास्टर गिरने से एक तीन साल की बच्ची मामूली चोटिल हो गई जानकारी के अनुसार बिनोता ग्राम पंचायत के भागल द्वितीय गांव में संचालित आंगन वाडी केन्द्र एवं राजकीय प्राथमिक विद्यालय एक ही भवन में संचालित हो रहे हे आंगन वाडी केन्द्र की कार्यकर्ता मैना भील आंगनवाड़ी केंद्र के बच्चो को लेकर बैठी हुई थी मंगलवार को करीब ग्यारह बजे छत की ऊपर से प्लास्टर गिर पड़ा प्लास्टर गिरने से गुड़िया भील उम्र तीन वर्ष मामूली चोटिल हो गई ।
विद्यालय के अध्यापक सुरेश वैष्णव एवं ग्रामवासी तीन वर्षीय बालिका को बाइक पर लेकर बिनोता सीएचसी पर उपचार के लिए लेकर आया। जहां चिकित्सा प्रभारी दिनेश कुमार मेघवाल डॉक्टर ओमप्रकाश धाकड़ में बालिका का उपचार किया बालिका के चोटिल होने की जानकारी निंबाहेड़ा एसडीएम विकास पंचोली को मिलने पर बालिका के त्वरित उपचार करने के चिकित्सकों को निर्देश दिए एसडीएम पंचोली ने बताया विद्यालय ,आंगन वाडी केन्द्र पर तेरह बच्चे बैठे हुवे थे जिसने एक बालिका को मामूली चोट लगी बाकी बारह बच्चोंको कोई चोट नहीं लगी ।
उपचार के बाद बालिका को निंबाहेड़ा रेफर किया गया बालिका के चोटिल होने की सूचना मिलने पर पूर्व केबिनेट मंत्री एवं विधायक श्री चन्द कृपलानी ने निंबाहेड़ा चिकित्सकों को उपचार के लिए निर्देशित किया उपचार के बाद बालिका को छुट्टी दे दी गई एवं निंबाहेड़ा विधायक श्री चन्द कृपलानी ने अपने तय सुदा कार्यक्रम को छोड़ भागल विद्यालय के अंगन बाड़ी केंद विद्यालय पहुंच कर मौका स्थिति देखी विकास अधिकारी को भवन की मरम्मत करवाने के निर्देश दिए जब तक भवन मरमत नहीं हो जाती।तब तक उस कक्ष के ताला लगाने के लिए शिक्षक को कहा कृपलानी बालिका के घर भी पहुंचे बालिका की कुशलक्षेम पूछी कृपलानी के साथ पूर्व विधायक अशोक नवलखा पूर्व भाजपा अध्यक्ष नितिन चतुर्वेदी पूर्व प्रधान ग्रामीण मंडल अध्यक्ष अशोक जाट,भाजपा महामन्त्री देवकरण समदानी भी साथ थे ।
बालिका को निंबाहेड़ा हॉस्पिटल उपचार के दौरान विभाग के विजय कुमार ,मधु मेडम मौजूद थी चिकित्सालय से छुट्टी के बाद विभाग के कर्मचारी बालिका को लेकर उसके घर गाड़ी छोड़ने आए सूचना मिलने पर ग्राम पंचायत प्रशासक ईश्वर लाल मीणा पटवारी मनोज चौधरी,पुखराज चपलोत भी मौके पर पहुंचे । बालिका उपचार के बाद पूर्ण तय स्वस्थ्य हे ।
उदयलाल आंजना
पूर्व सहकारिता मंत्री राजस्थान सरकार
भागल, बिनोता (निम्बाहेड़ा) में आंगनवाड़ी में जर्जर भवन से प्लास्टर- मलबा गिरने से कई बच्चों के घायल होने की सूचना आ रही है जिसमे से एक बच्ची गंभीर घायल हो गई है जिसे इलाज हेतु बिनोता से निम्बाहेड़ा रेफर किया गया।
सरकार और प्रशासन ने पिपलोदी, झालावाड़ की घटना से अभी तक सबक नहीं लिया है प्रदेश में रोज इस प्रकार की घटनाएं होना सरकार का फेलियर है। सरकार ने ऐसे भवनों को चिन्हित कर विधायक मद से मरम्मत हेतु स्वीकृतिया तो जारी कर दी पर अभी तक कोई कार्य शुरू नहीं हुआ है ना ही बच्चों के बैठने की कोई वैकल्पिक व्यवस्था की है।
आज तो ईश्वर की कृपा से छोटी घटना हुई है पर स्थानीय प्रशासन इस प्रकार बैठा है शायद किसी बड़ी घटना का इंतज़ार कर रहा है प्रशासन को इस घटना से संज्ञान लेकर तुरंत ऐसे जर्जर भवनों की जगह छात्र-छात्राओ के लिए कोई उचित व्यवस्था करनी चाहिए। जब तक भवनों की मरम्मत नहीं हो जाती है तब तक बच्चों को इन भवनों में नहीं बिठाना चाहिए।

Exit mobile version