Site icon 24 News Update

सिर के ऊपर से निकला ट्रैक्टर, युवक की मौत, ड्राइवर के साथ वाली सीट पर था बैठा, पैर फिसला और आ गिरा नीचे

Advertisements

24 न्यूज अपडेट. उदयपुर। उदयपुर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र में हाईवे पर सोमवार को दर्दनाक हादसा हो गया जिसमें एक युवक की जान चली गई। हनुमान मंदिर के पास यह हादसा हुआ। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को एमबी सरकारी हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया गया है। बताया गया कि पत्थर से भरे ट्रैक्टर की चपेट में आने से युवक की मौत हुई है। युवक का सिर ट्रैक्टर के टायर के नीचे आ गया और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। बताया गया कि खलासी पत्थरों से भरे ट्रैक्टर पर अचानक चढ़ रहा था व अचानक फिसलते हुए टायर के नीचे आ गया जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि बिछड़ी निवासी गोविंद गमेती ट्रैक्टर में मजदूरी का काम करता था, सोमवार को जिंक स्मेल्टर चौराहे पर हनुमान जी मंदिर के सामने ट्रेक्टर पर चढ़ रहा था उस दौरान अचानक पैर फिसलने से टायर के नीचे आ गया और उसकी मौत हो गई। देखते देखते लोगों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई । मौके पर लोगों की भीड़ ने 108 को सूचना दी जिसे अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने भी मृत घोषित कर दिया। प्रताप नगर पुलिस ने परिजनों की ओर से दी गई रिपोर्ट पर शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंपा है। हेड कांस्टेबल नरपत सिंह ने बताया कि छेजा पत्थर से भरा ट्रैक्टर साकरोदा से उदयपुर की तरफ आ रहा था। सड़क पर ऊंचाई पर चढ़ाई करते ड्राइवर के बगल में बैठा युवक ट्रैक्टर पर चढ़ने की कोशिश कर रहा था। पैर फिसल गया और वह टायर के नीचे आ गया। ड्राइवर ट्रैक्टर रोक पाता, उससे पहले ही टायर उसके सिर चढ़ता हुआ आगे बढ़ गया।

Exit mobile version