Site icon 24 News Update

कोठारी नदी किनारे मिट्टी धंसने से दो मजदूरों की मौत, भीलवाड़ा में दर्दनाक हादसा

Advertisements

24 News Update भीलवाड़ा . भीलवाड़ा में बुधवार सुबह कोठारी नदी के पास मिट्टी भराई के दौरान बड़ा हादसा हो गया। नदी के किनारे खुदाई करते समय मिट्टी का भारी ढेर अचानक जमीन के साथ धंस गया, जिसकी चपेट में दो युवक आ गए। दोनों मिट्टी में दबे रहे और दम घुटने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना सदर थाना क्षेत्र में कामधेनु बालाजी मंदिर के पीछे हुई, जहां सुबह कुछ युवक ट्रैक्टर–ट्रॉली लेकर मिट्टी भरने पहुंचे थे। मजदूर नदी से मिट्टी निकाल ही रहे थे कि अचानक ऊपर का हिस्सा टूटकर ढह पड़ा। हादसा इतना तेज था कि आसपास मौजूद लोग तुरंत उनकी मदद भी नहीं कर पाए और देखते ही देखते दोनों युवक ढेर के नीचे दब गए।

अस्पताल ले जाने पर मृत घोषित
हादसे की खबर फैलते ही आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर एकत्र हो गए। सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से दोनों मजदूरों को बाहर निकाला। उन्हें तुरंत महात्मा गांधी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

पहचान हुई, मॉर्च्युरी के बाहर परिजनों का कोहराम
पुलिस ने मृतकों की पहचान दीपू सिंह (27) पुत्र भंवर सिंह रावना राजपूत और पूरण (29) पुत्र दुर्गा लाल बागरिया के रूप में की है। दोनों के शव अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाए गए हैं। पोस्टमॉर्टम के लिए परिजन पहुंच चुके हैं और मॉर्च्युरी के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई है।

जांच जारी
थाना प्रभारी कैलाश कुमार विश्नोई ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला मिट्टी का ढेर अचानक ढहने से हुआ हादसा प्रतीत होता है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और घटना की पूरी जांच की जा रही है कि क्या मौके पर सुरक्षा के पर्याप्त इंतज़ाम थे या लापरवाही के चलते यह दुर्घटना हुई।

Exit mobile version