Site icon 24 News Update

चलती ट्रेन के सामने आया युवक, टर्निंग पर नहीं देख सका ट्रेन, मौके पर दर्दनाक मौत

Advertisements

24 News update उदयपुर.
उदयपुर के कल्याणपुर रेलवे स्टेशन के पास रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से 30 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे में एक पैर कटकर अलग हुआ

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक ट्रेन के आने से अनजान था और ट्रैक पार करने के दौरान अचानक ट्रेन की चपेट में आ गया। हादसे में उसका एक पैर कटकर अलग हो गया, जबकि दूसरे पैर और एक हाथ में गंभीर चोटें आईं।

मृतक की पहचान और पारिवारिक स्थिति

जीआरपी थाने के हेड कांस्टेबल सुरेश कुमार शर्मा ने बताया कि मृतक की पहचान राजेश कुमार मीणा (30) पुत्र कालूराम, निवासी बरना फला, कल्याणपुर के रूप में हुई। वह अहमदाबाद में मजदूरी करता था और घर से वापस अहमदाबाद लौट रहा था।

कैसे हुआ हादसा?

रेलवे ट्रैक पर एक टर्निंग प्वाइंट होने के कारण युवक को आ रही ट्रेन दिखाई नहीं दी, जिससे यह दुखद दुर्घटना हो गई।

परिवार में छाया मातम

पुलिस ने बताया कि मृतक के परिवार में दो छोटे बच्चे हैं। हादसे की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। शव को ऋषभदेव सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।

Exit mobile version