24 News Update भूपालसागर। बुधवार सुबह भूपालसागर के समीप चित्तौड़गढ़-डबोक स्टेट हाइवे-9 पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई और उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा तब हुआ जब सीमेंट से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई।
जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 9 बजे एसआर पेट्रोल पंप के पास स्टेट हाइवे संख्या 9 पर ट्रैक्टर-ट्रॉली का टायर अचानक फट गया। इसके कारण ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई और पास से गुजर रहे मोटरसाइकिल सवार बुजुर्ग दंपति इसके चपेट में आ गए।
हादसे में भूपालसागर निवासी 65 वर्षीय बंशीलाल लौहार और उनकी 63 वर्षीय पत्नी श्रीमती कंकु बाई लौहार गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने 108 एंबुलेंस की मदद से दोनों को भूपालसागर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। उपचार के दौरान श्रीमती कंकु बाई लौहार ने दम तोड़ दिया और चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बंशीलाल लौहार की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें उदयपुर के महाराणा भूपाल चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।
भूपालसागर थानाधिकारी लादुलाल सोलंकी ने बताया कि पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। साथ ही ट्रैक्टर-ट्रॉली और मोटरसाइकिल को जब्त कर घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है।
भूपालसागर में सड़क हादसा: महिला की मौत, पति गंभीर रूप से घायल

Advertisements
