Site icon 24 News Update

साइबर क्राइम के बारे मे दी जानकारी

Advertisements


—————————
उदयपुर l फेडरल बैक से. 14 एवं अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत द्वारा बैंक के परिसर मे आज के समय मे ग्राहकों को साइबर क्राइम के शिकार होने से बचने की जानकारी फेडरल बैंक के मैनेजर पंकज जैन दी l ग्राहक पंचायत के पखवाडा के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम मे पंकज जैन ने बताया कि किसी भी अनजान लिंक को खोलना नहीं चाहिए नहीं तो खाते से आपकी राशि कटनी शुरू हो जाती है l उन्होंने बताया कि बैंक कोई ओटीपी नहीं मांगता है अतः किसी का फोन आने ओर उसके बैंक अधिकारी बता कर आधार कार्ड, एटीएम के नंबर मांगने पर नहीं देना चाहिए वरना ठगी का शिकार होना पड़ेगा l इस कार्यक्रम मे पंचायत के प्रांत संगठन मंत्री राकेश पालीवाल ने बताया कि अनजान जगह मोबाइल को चार्ज नहीं करना चाहिए l यदि ऐसा करते है तो हमारे मोबाइल का डाटा का स्थानांतरण हो जाता है जिससे हमारे बैंक का ख़ाता संख्या, पिन कोड नंबर जाने से हमारे खाते से आसानी से राशि निकाली जा सकती है l यह जानकारी पंचायत के जिला मंत्री नारायण पंचोली ने देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम से नयी नयी जानकारी बैंक के कर्मचारियों ने दी l इसमें पंचायत के जिला अध्यक्ष शिव कुमार शर्मा,करण सिंह कटारिया,हरिशंकर तिवारी, मांगीलाल भोई, रमेश जोशी, गोर्वधन वीरवार,संगीता जैन,नरेंद्र जोशी,फतेहलाल पारिक,सत्यनारायण प्रजापत सहित बैंक के ग्राहकों ने भाग लिया l

Exit mobile version